Haryana Current Affair December 2021 Second Weak (हरियाणा करंट अफेयर दिसंबर 2021)

Haryana Current Affair December 2021 Second Weak
Haryana Current Affair December 2021 Second Weak

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair December 2021 Second Weak (हरियाणा करंट अफेयर दिसंबर 2021),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है औरयदि आपके पास Haryana Current Affair December 2021 Second Weak (हरियाणा करंट अफेयर दिसंबर 2021) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

Haryana Current Affair December 2021 Second Weak

प्रश्न हरियाणा में 75 साल से अधिक उम्र के कितने पेड़ो को प्राण वायु देवता वृक्ष योजना के तहत नई पहचान दी गई है

उत्तर 3513 पेड़ो को

प्रश्न हाल ही के किसे हरियाणा राज्य बागवानी मिशन का निदेशक किसे बनाया गया है

download 2 modified
संदीप सिंह

उत्तर हरदीप सिंह

प्रश्न हरियाणा ओलंपिक एशोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है

उत्तर केबिनेट व राज्य खेल मंत्री संदीप सिंह को

प्रश्न लॉजिस्टिक एंड एक्ट्रेस डिफरेंट स्टेटस में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला है

उत्तर दूसरा

प्रश्न किस परियोजना के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा 28 पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है

उत्तर पंचकूला में स्थित स्टेट इमरजेंसी रिस्पॉस सेंटर हरियाणा 112 परियोजना के तहत

प्रश्न किस पर्वतारोही ने रन फ़ॉर राम अल्ट्रा मैराथन 2021 में 2911 किलोमीटर दौड़ कर रिकॉर्ड बनाया है

उत्तर रेवाड़ी जिले के नरेंद्र कुमार यादव ने

5c7b98bfd9919e799ff54a3f8430a626 original modified
मिस यूनिवर्स 2021

प्रश्न किस गांव में टू टियर रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है

उत्तर झज्जर के आसौदा गांव में

प्रश्न हाल ही में किस शहर की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है

उत्तर चंडीगढ़

प्रश्न  हाल ही म किस जिले में डेमोस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा

उत्तर अम्बाला

प्रश्न किस व्यक्ति को बेस्ट राइटर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है

उत्तर यमुनानगर के प्रसिद्ध गीतकार व कवि सुनील राणा हीरो को, उनको यह अवार्ड कलम के दीवाने काव्य संस्था मुंबई द्वारा दिया गया है

Haryana Current Affair December 2021 Second Weak

प्रश्न शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षकों को ढि जाने वाली ट्रेनिंग का क्या नाम रखा है

उत्तर नया प्रवेश

प्रश्न तनाव को दूर करने के लिए हरियाणा पुलिस किसकी नियुक्ति करने जा रही है

उत्तर काउंसलर की

प्रश्न किस योजना के तहत हर घर जाकर टीकाकरण का कार्य पूरा किया जाएगा

उत्तर हर घर दस्तक योजना इस योजना के तहत 2025 टीमें गठित की जाएगी

प्रश्न किस वर्ष तक अम्बाला के वॉर हीरोज फुटबाल स्टेडियम को फीफा ने अप्रूवल दी है

उत्तर 2024, उसके बाद एक बार फिर इस स्टेडियम का जायजा लिया जाएगा

प्रश्न किस बेटी ने एक साथ चार विश्व रिकॉर्ड बनाये है

उत्तर साहिबा सेठी, उम्र 8 साल ( एशिया बूक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ओक रिकॉर्ड और ओएम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड)

प्रश्न हाल ही के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किस गांव में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शिलान्यास किया है

उत्तर बंधवाड़ी, गुरुग्राम

Haryana Current Affair December 2021 Second Weak

प्रश्न किस व्यक्ति को गिल्ड ऑफ सर्विसेज अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है

उत्तर गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव राम मोहन राय

प्रश्न किस जिले की जेल को हाई सिक्योरिटी जेल बनाया जाएगा

उत्तर रोहतक

प्रश्न हरियाणा की कौन सी यूनिवर्सिटी पहली बार NCC कोर्स करवाने जा रही है

उत्तर गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार

प्रश्न किस व्यक्ति ने सेल्फी विद डॉवरी अभियान की शुरुआत की है

उत्तर सेल्फी विद डॉक्टर अभियान के फाउंडर व बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने इसकी शुरुआत की है

प्रश्न हाल ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किस पुस्तक का विमोचन किया है

उत्तर हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा की पुस्तक का

प्रश्न किस महिला को 10 वर्ष तक सेना में स्थायी कमीशन दिया गया है

उत्तर खुशबू तंवर

प्रश्न हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए कितने टैब देने की योजना बनाई है

उत्तर लगभग 5 लाख

प्रश्न किन दो कैदियो को तिनका तिनका अवार्ड से नवाजा गया है

उत्तर करनाल की जेल में बंद सोनिया चौधरी व उतम आनंद को

प्रश्न अभी तक कितने गांवों को लाल डोरा से मुक्त किया जा चुका है

उत्तर 6309 गांवों को

प्रश्न किस यूनिवर्सिटी में ई म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है

उत्तर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

प्रश्न कितने जिलों में नशा की आदत को छुड़वाने के लिए पुनर्वास केंद्र व नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी

उत्तर 22 जिलो में

प्रश्न अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र में इस बार कितने दीप एक साथ जलाएं गए है

उत्तर करीब 5 लाख, 48 कोस के लगभग 75 तीर्थ स्थानों पर एक साथ दीप जलाएँ गए है

  • 5159 वी जयंती मनाई जा रही है
  • इसकी शुरुआत 1989 से की गई है
  • 1992 में गीता जयंती समारोह समिति का गठन हुआ
  • 2002 को इसे राष्ट्रीय उत्सव घोषित किया गया
  • 2016 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है
  • 2022 तक 6 बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे मनाया जा चुका है
Haryana Current Affair December 2021 Second Weak

प्रश्न किस स्थान पर 5 वा मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया जाएगा

उत्तर चंडीगढ़

प्रश्न किस कंपनी ने रक्षा उपकरणों का प्रयोग व प्रदर्शनी महृषि दयानद यूनिवर्सिटी रोहतक में किया गया है

उत्तर मिश्र धातु निगम लिमिटेड, मिधानी

प्रश्न किस महिला ने भोपाल में आयोजित वुशु नेशनल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता है

उत्तर रोहतक जिले की अंजली व पूनम ने

प्रश्न किस व्यक्ति को वेस्ट टू एनर्जी क्षेत्र से सम्बंधित बेस्ट परफॉर्मेन्स का अवार्ड दिया गया है

उत्तर करनाल के शीशपाल राणा को

प्रश्न किस खिलाड़ी ने थाईलैंड में आयोजित एशियन रोइंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है

उत्तर यमुनानगर के परमिंदर सिंह ने

प्रश्न केइस खिलाड़ी ने 64 वी राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के गोल्ड मैडल जीता है

उत्तर अंकुर मित्तल, सोनीपत

प्रश्न किन खिलाड़ियों ने बहरीन में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स 2021 में मेडल प्राप्त किए है

उत्तर कैथल जिले की माफी ने: 400 मीटर मे सिल्वर मेडल

सोनीपत के दिव्याग राहुल सरोहाने : हाई जम्प मे सिल्वर मेडल

प्रश्न समाजिक सुरक्षा बोर्ड गठित करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है

उत्तर हरियाणा

प्रश्न किस खिलाड़ी ने गोवा मे आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीता है

उत्तर दिव्या सजिता, फरीदाबाद

प्रश्न किस जिले 11 वा सरंक्षित कृषि आधारित आधुनिकत परीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है

उत्तर करनाल के केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान केंद्र मे

प्रश्न किस महिला को श्रवण व वाणी निशक्तजनों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

उत्तर शरणजीत कौर

प्रश्न साइबर सुरक्षा अभियान चलाने के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग ने किस पुस्तक का विमोचन किया है

उत्तर साइबर सुरक्षा, इसका विमोचन किरणमाई नायक व डेजी ठाकुर ने किया है

Haryana Current Affair December 2021 Second Weak

देखे हरियाणा करंट अफेयर दिसंबर 2021 First Weak

Haryana Current Affair December 2021 First Weak
Haryana Current Affair December 2021 First Weak

प्रिय दोस्तो, हम उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी Haryana Current Affair December 2021 Second Weak (हरियाणा करंट अफेयर दिसंबर 2021) से आप सन्तुष्ट होंगे, इससे सम्बंधित कोई प्रतिक्रिया या सुझाव देना चाहता है तो वो हमें कॉमेंट के माध्यम से दे सकता है

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments