भारत का पहला समर्पित एक्सप्रेस कार्गो अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरू हुआ बैंगलोर
यह 12 मार्च 2021 को केम्पेगौडा बैंगलोर में शुर किया गया है और यह 200000 वर्ग फुट क्षेत्र में विकसित किया गया है
यह DLX Express व Fedex Express अन्तर्राष्ट्रीय कुरियर जैसे संगठनों को भी समायोजित करेगा यह पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलने वाला पहला संचालित हवाई अड्डा है
यह भारत का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यह
भारत और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे होने के लिए इस साल का SKYTRAX पुरस्कार जीता है।
यह अन्तर्राष्ट्रीय कोरियर के किये वस्तुओं का आयात व निर्यात करने के लिए बनाया गया है। ताकि वस्तुओं का आदान प्रदान आसानी से हो सके।
नई सुविधा कार्गो के अनुसार वार्षिक क्षमता 570000 मीट्रिक टन से बढ़कर 720000 मीट्रिक टन जायगी कुल मिलाकर 150,000 टन मीट्रिक का इजाफा होगा जिसके कारण दक्षिण भारत मे व्यापार का कारोबार बढ़ेगा।