प्रिय दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे है भारत का पहला हाथी हस्पताल ( India First Elephant Hospital) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी, यह केवल बीमार हाथियों के इलाज के लिए खोला गया है तो आइए देखते है कि देश मे यह किस जिले में और किस स्थान पर खोला गया है
भारत का पहला हाथी हस्पताल
यह हस्पताल उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के गांव चुरमुरा के नज़दीक फरह नामक स्थान पर खोला गया है यह पूरी संरक्षण केंद्र वाइल्ड लाइफ एसओएस द्वारा संचालित है वह इसी की निगरानी में देश के तमाम हिस्सों से रेस्क्यू कर लाए गए हाथियों को रखा जायेगा
यह करीब 25 एकड़ में फैला हुआ है और 24 घण्टे कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा इन हाथियों के इलाज के लिए लेज़र मशीन, एक्स रे, अल्ट्रासोनोग्राफी, हाइड्रोथेरेपी व बेहोश करने के लिए अलग से बंदूक आदि की सुविधाएं इस हॉस्पिटल में देखने को मिलेगी
इस हस्पताल का उद्घाटन आगरा मंडल के कमिश्नर श्री अनिल कुमार ने किया है और अनिल कुमार ने बताया है कि आगरा में ताजमहल के इलावा यह भी हाथियों के देखने के दुनिया भर में प्रसिद्ध होगा, यह देश का इकलौता एलीफैंट हॉस्पिटल होगा, जो दुनिया भर में प्रसिद्ध होगा
संस्था के सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया है कि यह हॉस्पिटल मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इस अस्पताल से घायल हाथियों का बेहतर इलाज किया जा सके
उन्हें किसी भी प्रकार से उन्हें परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा, 24 घण्टे उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं दी जायेगी, इसके लिए अलग से पैथोलॉजी लैब भी बनाई गई है जहां पर हर प्रकार का चेकउप किया जा सकेगा