प्रिय दोस्तो, आज हम आपके लिए लेकर आये है भारत का सबसे ऊंचा हर्बल पार्क – उत्तराखंड(India Highest Herbal Park) के बारे में विस्तृत जानकारी, यह भारत के उत्तराखंड जिले में स्थापित किया गया है, कितनी इसकी ऊंचाई है और इससे क्या फायदे हो सकते है तो आइए पढ़ते है इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी
भारत का सबसे ऊंचा हर्बल पार्क
यह पार्क भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के माणा गांव में बनाया गया देश का सबसे ऊंचा हर्बल पार्क की ऊंचाई समुंद तल से 11000 फीट है यह पार्क चीन सीमा से लगे, भारत का अंतिम गांव है इसके पास ही बद्रीनाथ का मंदिर भी है इसमें लगभग 40 प्रजाति पाई जाती है
इसे बनाने में लगभग 3 साल लग गए थे और पंचायत द्वारा फि गई लगभग 3 एकड़ में बना हुआ है इस पार्क का निर्माण केंद्र सरकार की कैम्पा योजना के तहत किया गया है
इस पार्क को 4 हिस्सो में बांटा गया है पहले भाग में बद्रीनाथ मंदिर से जुड़े पौधे है।
जिसमे बदरी बेर व बदरी वृक्ष लगाए गए है ये दोनों वृक्ष विभिन्न बीमारियों की दवा के रुप मे इस्तेमाल करते है बदरी बेर को आम भाषा मे अमेश भी कहा जाता है
दूसरे भाग में अष्टवर्ग प्रजातियां हैजिसमे रिद्धि, वृद्धि, जीवक, ऋषभक, ककोली, क्षीर कोकोली, मेंदा, महामेंदा आदि शामिल है
इसमें महामेदा चवयंप्रकाश में प्रयोग किया जाता है
तीसरे भाग में कमल की प्रजातियां है
चौथे भाग में दुलर्भ वृक्ष व पेड़ पौधे व ओषधिया लगाई गई है और भेद, कुटकी, थुनेर का वृक्ष, तानसेन का वृक्ष लागय गए है
इसका उद्घाटन माणा गांव के सरपंच पीताम्बर द्वारा किया गया है
देखे हरियाणा के हर्बल पार्क