हरियाणा के हर्बल पार्क(Famous Herbal Park of Haryana)

हरियाणा के हर्बल पार्क(Famous Herbal Park of Haryana)
हरियाणा के हर्बल पार्क

प्रिय पाठकों आज हम आपके लिए लेकर आए है हरियाणा के हर्बल पार्क(Famous Herbal Park of Haryana), जिससे आप आने वाले HSSC के Exams की तैयारी कर सकते है अगर कोई जानकारी हरियाणा के हर्बल पार्क(Famous Herbal Park of Haryana) की अधूरी रह जाती है तो है कृपया करके आप हमारे कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

 

हरियाणा के हर्बल पार्क(Famous Herbal Park of Haryana)

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों के लिए बढ़ते बाजार की मांग हरियाणा में औषिधीय पौधों व किसानों के लिए गुणवत्तायुक्तक बीज के उत्पादन व जडी बूटियां के लिए हरियाणा सरकार ने हर जिले में हर्बल पार्क व वाटिका स्थापित की गई है जिससे प्रदेश के लोगों को हर समय जानकारी मिल सके, सर्वेक्षण 2020-2021 के अनुसार हरियाण में अब तक कुल 59 हर्बल पार्क स्थापित किये जा चुके है तो आइये पढ़ते है हरियाणा के हर्बल पार्क(Famous Herbal Park of Haryana) के बारे मे जिलानुसार विस्तृत जानकारी

पंचकूला जिले के हर्बल पार्क

कपूर वाटिका

यह डी पी 244 मल्लाह रोड पर पंचकूला के मोरनी के पास स्थित है इसकी स्थापना 2005-06 में की गई थी और यह लगभग 25 एकड़ में फैला हुआ है

थापली हर्बल पार्क

यह पंचकूला के थापली गांव में स्थित है यह लगभग 10 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2011-12 में कई गई थी

टिकर ताल हर्बल पार्क

टिकर ताल हर्बल पार्क
टिकर ताल हर्बल पार्क

यह पंचकूला के मोरनी नामक स्थान पर टिकर ताल झील के पास स्थित है यह 20 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना भी 2011-12 में की गई थी

अम्बाला जिले के हर्बल पार्क

हरड़ वाटिका

यह अंबाला जिले की पुरानी ऑफिसर कॉलोनी में स्थित है यह 2005-06 में बनाया गया था और 5 एकड़ में फैला हुआ है

कैंट हर्बल पार्क

अंबाला पार्क
अंबाला पार्क

यह अंबाला जिले के अंबाला कैंट में स्थित है और यह 25 एकड़ में फैला हुआ है इनकी स्थापना 2009-10 में की गई थी

वक्त बोर्ड हर्बल पार्क

यह भी अंबाला जिले के अंबाला कैंट में स्थित है यह 5 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी स्थापना 2011-12 में कई गई थी

शकंर हर्बल पार्क

यह अंबाला जिले के खेड़ा नामक गाँवके स्थित है इसकी स्थापना 2012-13 में की गई थी और यह लगभग 4 एकड़ में फैला हुआ है

कुरुक्षेत्र जिले के हर्बल पार्क

अर्जुन वाटिका

यह कुरुक्षेत्र के रामगढ़ गांव में स्थित है और इसकी स्थापना 2008-08 में की गई रही एयर यह 8 एकड़ में फैला हुआ है

यमुनानगर जिले के हर्बल पार्क

चौधरी देवी लाल रुद्राक्ष वाटिका

यह यमुनानगर जिले के चुहुड़पुर कलां गांव में स्थित है यह लगभग 184 एकड़ में फैला हुआ और इसकी स्थापना 2006-07 में की गई थी और यह हरियाणा का पहला व सबसे बड़ा हर्बल पार्क है

आदि बद्री हर्बल पार्क

यह यमुनानगर के आदि बद्री नामक स्थान पर स्थित है यह 10 एकड़के फैला हौ है और 2009-10 में इसे बनाया गया था

कैथल जिले के हर्बल पार्क

जामुन वाटिका

यह सिसान गाँवके स्थित है और 25 एकड़ में फैली हुई है इसकी स्थापना 2007-08 में की गई थी

गुहना वाटिका

यह गुहना जिले में स्थित है और 5 एकड़ में फैली हुई है और इसकी स्थापना 2011-12 में की गई थी

करनाल जिले के हर्बल पार्क

अशोक वाटिका

यह करनाल जिले के घरौंडा नामक स्थान पर स्थित है और 5 एकड़ में फैली हुई है इसकी स्थापना 2008-2009 में की गई थी

इंद्री वाटिका

यह करनाल के इंद्री गांव में स्थित है और यह 10 एकड़ में फैली हुई है इसकी स्थापना 2011-12 में1 की गई थी

पानीपत जिले के हर्बल पार्क

बिल्वा वाटिका

यह पानीपत के पट्टी कल्याण गाँवके स्थित है और यह करीब 14 एकड़ में फैली हुई है इसे 2008-09 में बनवाया गया था

सोनीपत जिले के हर्बल पार्क

अमलतास वाटिका

यह सोनीपत जिले के मुरथल में स्थित है और करीब 8 एकड़ में फैली हुई है और इसे 2008-09 में बनाया गया था

खानपुर हर्बल पार्क

यह सोनीपत जिले के गाँव खानपुर कलां में स्थित है और लगभग 12 एकड़ में फैली हुई है और इसकी स्थापना 2009-10 में की गई थी

देखते रहिये Famous Herbal Park of Haryana
Famous Herbal Park of Haryana

रोहतक जिले के हर्बल पार्क

नीम वाटिका

यह रोहतक के समर गोपालपुर गाँव मे स्थित है और 42 एकड़ में फैली हुई है और इसकी स्थापना 2008-09 में की गई थी

झज्जर जिले के हर्बल पार्क

पुत्रन्जिवा वाटिका

यह कमलगढ़ गाँव मे स्थित है और लगभग 8 एकड़ में फैली हुई है इसकी स्थापना 2008-09 में की गई थी

भिंडावास हर्बल पार्क

यह झज्जर के भिंडावास जगह पर स्थित है और यह 5 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2009-10 में की गई थी

फरीदाबाद जिले के हर्बल पार्क

रतनजोत वाटिका

यह फरीदाबाद जिले में स्थित है और यह 10 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2008-09 में की गयी थी

गुरुग्राम जिले के हर्बल पार्क

आंवला हर्बल वाटिका

यह गुरुग्राम के सोहना नामक स्थान पर स्थित है और 15 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी स्थापना भी 2008-09 में की गई थी

महेंद्रगढ़ जिले के हर्बल पार्क

गूगल वाटिका

यह महेंद्रगढ़ जिले के सलीमाबाद गाँव मे स्थित है और यह 35 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2008-09 में की गई थी

च्वयन ऋषि वाटिका

यह महेंद्रगढ़ जिले के ढोसी गाँव मे स्थित है और यह 45 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2008-09 में की गई थी

करिया हर्बल पार्क

यह महेंद्रगढ़ जिले के करिया गाँव मे स्थित है और यह 16 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2011-12 में की गई थी

खेरी हर्बल पार्क

यह महेंद्रगढ़ जिले के खेरी गाँव मे स्थित है और यह 17 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2011-012 में की गई थी

Famous Herbal Park of Haryana

फजलीपुर हर्बल पार्क

यह महेंद्रगढ़ जिले के फाजिलपुर गाँव मे स्थित है और यह 16 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2011-12 में की गई थी

बछोड हर्बल पार्क

यह महेंद्रगढ़ जिले के बछोड गाँव मे स्थित है और यह 10 एकड़ में फैला हुआ है अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है

महेंद्रगढ़ हर्बल पार्क

यह महेंद्रगढ़ जिले के फारेस्ट कॉम्लेक्स मे स्थित है और यह 5 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2015-16 में की गई थी

मोहलरा हर्बल पार्क

यह महेंद्रगढ़ जिले के मोहलरा गाँव मे स्थित है और यह 16 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2013-14 में की गई थी

बलाहा हर्बल पार्क

यह महेंद्रगढ़ जिले के बलाहा कलां गाँव मे स्थित है और यह 19 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2013-14 में की गई थी

कनीना हर्बल पार्क

यह महेंद्रगढ़ जिले के कनीना गाँव मे स्थित है और यह 10 एकड़ में फैला हुआ है अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है

कोका हर्बल पार्क

यह महेंद्रगढ़ जिले के कोका गाँव मे स्थित है और यह 10 एकड़ में फैला हुआ है अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है

नुहु जिले के हर्बल पार्क

एलोविरा वाटिका

यह सौंख गाँवके स्थित है और करीब 15 एकड़ में फैली है और इसे 2008-09 में बनाया गया था

देखते रहिये Famous Herbal Park of Haryana
Famous Herbal Park of Haryana

रेवाड़ी जिले के हर्बल पार्क

इंदिरा गाँधी मेमोरियल हर्बल पार्क

यह रेवाड़ी जिले के पाली गांव में स्थित है और 12 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2013-14 में की गई थी

शहीद भगत सिंह हर्बल पार्क

यह रेवाड़ी जिले के पाली गांव में स्थित है और 12 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2013-14 में की गई थी

खल्लीपुर हर्बल पार्क

यह रेवाड़ी जिले के खल्लीपुर गांव में स्थित है और 9 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2011-12 में की गई थी

गुरवारा हर्बल पार्क

यह रेवाड़ी जिले के गुरवारा गांव में स्थित है और 9 एकड़ में फैला हुआ है अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है

Famous Herbal Park of Haryana

राजीव गांधी मेमोरियल हर्बल पार्क

circle cropped 2021 08 08T082603.191
राजीव गांधी हर्बल पार्क

यह रेवाड़ी जिले के मसानी बांध धारूहेड़ा में स्थित है और 15 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2011-12 में की गई थी

अदेका वाटिका

यह रेवाड़ी जिले के अदेका गांव में स्थित है और 18 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2011-12 में की गई थी

रामगढ़ वाटिका

यह रेवाड़ी जिले के रामगढ़ गांव में स्थित है और 4 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2011-12 में की गई थी

महात्मा गांधी मेमोरियल हर्बल पार्क

यह रेवाड़ी जिले के कर्णावास गांव में स्थित है और 6 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2011-12 में की गई थी

पाली हर्बल पार्क

यह रेवाड़ी जिले के पाली गांव में स्थित है और 12 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2013-14 में की गई थी

सर छोटू राम हर्बल पार्क

यह रेवाड़ी जिले के घुरकवास गांव में स्थित है और 6 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2013-14 में की गई थी

गुगोध वाटिका

यह रेवाड़ी जिले के गुगोध गांव में स्थित है और 6 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2013-14 में की गई थी

मीरपुर हर्बल पार्क

यह रेवाड़ी जिले के गुज्जर घटल गांव में स्थित है और 37 एकड़ में फैला हुआ है अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है

सरदार वल्लभ भाई पटेल हर्बल पार्क

यह रेवाड़ी जिले के भुरथला गांव में स्थित है और 4 एकड़ में फैला हुआ है अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है

बाबा बन देव हर्बल पार्क

यह रेवाड़ी जिले के रायपुर गांव में स्थित है और 8 एकड़ में फैला हुआ है अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है

भुरथला हर्बल पार्क

यह रेवाड़ी जिले के भुरथला गांव में स्थित है और 4 एकड़ में फैला हुआ है अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है

हिसार जिले के हर्बल पार्क

शतावरी वाटिका

यह हिसार जिले के बीड़ नामक स्थान पर स्थित है और लगभग 25 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2008-09 में की गई थी

सैन्य हर्बल पार्क

यह खांडा खेड़ी गांव में स्थित है और करीब 15 एकड़ में फैला हुआ है अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है

भिवानी जिले के हर्बल पार्क

स्व: सुरेन्द सिंह मेमोरियल हर्बल पार्क

यह भिवानी के कैरू नामक स्थान पर स्तिथ है और 65 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2008-09 में की गई थी

स्व: सुरेन्द सिंह मेमोरियल हर्बल पार्क

यह भिवानी जिले के तोशाम में स्तिथ है और 45 एकड़ में फैला हुआ है इसकी स्थापना 2009-10 में की गई थी

सिरसा जिले के हर्बल पार्क

बहेड़ा वाटिका

यह सिरसा जिले के फुल्का गांव में स्थित है और 17 एकड़ में यह वाटिका फैली हुई है और इसकी स्थापना 2008-09 में कई गई थी

फतेहाबाद जिले के हर्बल पार्क

मुलेठी वाटिका

यह फतेहाबाद जिले के गिल्लाखेड़ा गांव में स्थित है और 14 एकड़ में फैली हुई है इसकी स्थापना 2009-10 में की गई थी इसे सुरेंद्र सिंह मेमोरियल हर्बल पार्क भी कहा जाता है

कंवर सैन गुप्ता हर्बल पार्क

यह फतेहाबाद जिले के टोहाना में स्थित है और करीब 25 एकड़ में फैला है अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है

जींद जिले के हर्बल पार्क

चंदन वाटिका

यह डी सी कॉलोनी गोहाना रोड पर स्थित है यह 16 एकड़ में फैली हुआ है और इसकी स्थापना 2008-09 में की गई थी

कहुस्न हर्बल पार्क

यह जींद जिले के कहुस्न गांव में स्थित है यह 20 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी स्थापना 2008-09 में की गई थी

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न हरियाणा के हर्बल पार्क(Famous Herbal Park of Haryana)

सबसे अधिक हर्बल पार्क वाला जिला: रेवाड़ी व महेंद्रगढ़, 15

हरियाणा का पहला व सबसे बड़ा हर्बल पार्क: चो देवी लाल ररुद्राक्ष वाटिका, चुहुपुर यमुनानगर 6 नवंबर 2001 की इसकी स्थापना की गई थी

दुनिया का सबसे बड़ा हर्बल पार्क कहाँ बनाया जा रहा है, मोरनी, पंचकूला

हरियाणा हर्बल व मेडिसिनल प्लांट बोर्ड कब गठन किया गया: 2002 में इसका मुख्यालय पंचकूला

Famous Herbal Park of Haryana

देखिये हरियाणा के ऊर्जा पार्क

प्रिय दोस्तो, हम आशा करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी हरियाणा के हर्बल पार्क(Famous Herbal Park of Haryana) से आप संतुष्ट होंगे, और अधिक जानकारी लेने के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम ग्रुप में

5 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments