देखें हरियाणा सरकार बजट 2021-22 में किसे क्या मिला?

देखें हरियाणा सरकार बजट 2021-22 में किसे क्या मिला?

हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर ने 12 मार्च 2021 को हरियाणा सरकार बजट 2021-22 पेश किया, यह गठबंधन सरकार का दूसरा बजट था, पिछली बार की तरह भी यह बजट पेपरलेस व टैब के माध्यम से पेश किया गया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर ने यह बजट गणपति वंदना से शुरु किया। इस बार हरियाणा सरकार बजट 2021-22, 155645 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की बजाय 13 फीसदी अधिक है। हरियाणा सरकार बजट 2021-22 का 25%  पूंजीगत व 75 % राजस्व व्य्य पर खर्च होगा

देखें हरियाणा सरकार बजट 2021-22 में किसे क्या मिला?

शिक्षा पर आधारित हरियाणा सरकार बजट 2021-22

शिक्षा के विकास के लिए 18,410 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई। जिसके मुख्य बिन्दु इस प्रकार है

  • 9th से 12th तक के सभी सरकरी स्कूलों में मुफ़्त शिक्षा, टैबलेट देना, डिजिटल क्लासरूम बनाना।
  • यमुनानगर, कैथल, सिरसा में मेडिकल कॉलेज व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में केंसर विज्ञान खोला जाएगा
  • हिसार व करनाल में सुपर-100 कार्यक्रम केन्द्र खोला जाएगा
  • 1135 प्ले स्कूल मार्च 2021 में खोले जायंगे व 2865 आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जायेगा व 21962 आंगनबाड़ी में प्राथमिक शिक्षा दी जायेगी
  • विश्वकर्मा कौशल रथ नाम से मोबाइल IT लैब स्थापित की जायेगी जहां पर Ph.D. शोध कर्ताओं के लिए कार्यक्रम शुरू होगा
  • एक ही कैंपस में KG से PG तक को पढ़ाई के लिए दो यूनिवर्सिटी चुनी- MDU व KUK
  • मानेसर पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग प्रोधोगिकी संस्थान बनेगा

खेल आधारित हरियाणा सरकार बजट (2021-22)

  • ओलंपिक में चयनित खिलाड़ियों को नकद 5 लाख रुपये
  • इंडिया युथ गेम्स 2021 की मेजबानी हरियाणा करेगा, इसके लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम में हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल व वालीबाल आदि के नए ग्राउंड बनाये जायंगे
  • पंचकूला में राज्य स्तरीय चोट पुनर्वास केंद्र खोला जाएगा व रोहतक, गुरुग्राम, हिसार व करनाल में मण्डल स्तर पर ये केन्द्र खोले जायंगे

स्वास्थ्य आधारित हरियाणा सरकार बजट 2021-22

  • हर सिविल हस्पताल में 200 बेड उपलब्ध कराए जायंगे
  • कुरुक्षेत्र में श्री कृष्णा आयुष विश्विद्यालय खुलेगा
  • आयुष विभाग के तहत 1000 वेलनेस सेंटर खोले जायंगे
  • भिवानी व महेन्द्रगढ़, जींद व गुरग्राम में मेडिकल बनाय जायंगे जबकि यह घोषणा पिछले बजट में भी की गई थी
  • कर्मचारियों व पेंशनरों को कैशलेस की योजनाओं उपलब्ध कराई जायेगी
  • हर जिले के CHC में ICU रूम खोला जायेगा, अल्ट्रासाउंड व डायग्नोस्टिक की सेवा का विस्तार किया जायेगा
  • मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत OPD, ECG, Ultrasound, Surgery, X- Ray, Daignostic आदि सेवाओं का इलाज निःशुल्क किया जाएगा

ग्रामीण व किसान आधारित हरियाणा सरकार बजट 2021-22

  • किसान मित्र योजना के तहत किसानों बैंकिंग सुविधा मिलेगी
  • 1000 किसान ATM स्थापित किये जायंगे
  • 1 अप्रैल 2021 से बुढ़ापा पेंशन 2500 लागू की जायेगी
  • 5080 घरो में 24 घण्टे बिजली की सुविधा दी जाएगी व कृषि कनेक्शन दिय जायंगे
  • हर खेत-स्वस्थ खेत योजना से तकनीकी स्कूल व कॉलेजों में 125 मृदा जाँच लैब बनेगी
  • आम व अमरूद के फलों के अनुदान के लिए 20 हजार प्रति एकड़ किया
  • 32 मण्डियों को ई नाम से जोड़ा जायेगा
  • फसल अवशेष के लिये 100 कोम्प्रेसड बायोगैस सयंत्र स्थापित किये जायेंगे
  • पशुधन व पोल्ट्री रोग के लिए हिसार, पंचकूला व  सोनीपत में 3 बायो सेफ्टी लेवल 2 की प्रयोगशाला खोली जायेगी
  • धान की फसल को 2 लाख एकड़ कम करने का लक्ष्य
  • दक्षिण हरियाणा में दुग्ध सयन्त्र स्थापित किया जाएगा
  • गौशाला में 1200 किलोवाट के सौर ऊर्जा सयन्त्र लगाने की योजना बनाई

जल परियोजना आधारित हरियाणा सरकार बजट 2021-22

  • SYL नहर के निर्माण के लिये 100 करोड़ का मंजूर किये है। मेवात को पेयजल उपलब्ध करने को 100 क्यूसिक की मेवात फीडर नहर बनाने की योजना
  • पौंटा साहिब से कलेसर तक युमना नदी के क्षेत्र मे हथनी कुंड का अपस्ट्रीम बांध बनाने की योजना
  • 1000 रिचार्ज बोरवेल बनाने की योजना

परिवहन आधारित हरियाणा सरकार बजट 2021-22

  • नए वितीय वर्ष में ओपन लूप टिकटिंग सिस्टम और GPS सिस्टम शुरू करने की योजना
  • 124 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना
  • पटौदी बाईपास सहित गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शरू किया जायेगा
  • कैथल जींद हांसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जायेगा
  • परिवहन वाहनों की देख रेख के लिए 6 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें अम्बाला, करनाल, हिसार, रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरुग्राम शामिल हैं। अभी रोहतक में एक केंद्र है

हरियाणा सरकार बजट 2021-22 द्वारा अन्य योजनायें लागू

  • पिंजौर व गुरुग्राम को फ़िल्म सिटी बनाया जाएगा
  • हिसार, करनाल, पिंजौर और नारनौल में हवाई अड्डों पर नाइट लैंडिंग हो सकेगी
  • अनुसूचित जाति के लोगों को मिलने वाली राशि 11 हजार रुपए से बढ़ाकर 22 हजार रुपए करने की योजना बनाई गई
  • मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत  हाउसिंग बोर्ड में 20000 मकान बनाने की योजना
  • हरियाणा में पुलिस बल में महिलाओं की संख्या 15% बढेंगी व गुरुग्राम में महिला बटालियन व हिसार में प्रशिक्षण केन्द्र बनाने की योजना
  • 50 लाख नौकरियां युवाओं को दिए जाने को योजना
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments