प्रिय दोस्तो आज आपको बताने जा रहे है दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह के बारे में, किसने इसे लांच किया किस कंपनी के द्वारा इसे बनाया गया है तो आइए पढ़ते है
दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह
इस उपग्रह को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा 2021 के अंत।मे लांच किया जाएगा और इसका नाम Wisa Woodset (वीजा वुडसेट) है
इसे न्यूजीलैंड के माहिया पेनिनसुला लॉन्च कॉम्प्लेक्स द्वारा।लांच किया जायेगा और इलेक्ट्रॉनिक रॉकेट के साथ लांच किया जाएगा और इसका डिज़ाइन फ़िनलैंड में तैयार किया गया है
यह 10x10x10 सेमी नैनो का उपग्रह है और यह उपग्रह ध्रुवीय सूर्य- समकालिक कक्षा में 500-600 किमी की ऊंचाई पर परिक्रमा करेगा और अंतरिक्ष मे गर्मी व सर्दी और वैक्यूम व विकिरण के सम्पर्क में लाएगा ऐलुमिनियम की पतली परत का प्रयोग किया गया ताकि लकड़ी के आने वाली वाष्प को कम किया जा सके और ऑक्सीजन के शरणीय प्रभाव को रोका जा सके
इसके चारो तरफ प्लाइनुमा लकड़ी का बॉक्स बनाया गया जो आमतौर पर फर्नीचर बनाने में किया जाता है
और अधिक जानकारी देखने के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम ग्रुप में Click Here