प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आज हम आपके लिए लाए है भारत का 54वाँ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव( 54thInternational Film Festival of India) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास भारत के 54वाँ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव(54th International Film Festival of India) से सम्बंधित कोई जानकारी है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
54th International Film Festival of India
इस बार 54वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव श्याम प्रसाद स्टेडियम में ,20 से 28 नवंबर, 2023 तक गोवा में आयोजित किया गया जिसका आज समापन यानी 28 नवंबर 2023 को हो गया है इस फेस्टिवल की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने महोत्सव का उद्घाटन किया
इस फेस्टिवल के दौरान उन्होंने कहा सिनेमा एवम् मनोरंजन विश्व स्तर पर एक बड़ा मार्केट बन चुका है और इसका व्यापार दूर-दूर तक के देशों में फैल रहा है उन्होंने कहा कि इसमें इंडिया भी पीछे नहीं है वह भी पिछले कुछ वर्षो से विश्व स्तर पर अपनी मार्केट बना रहा है और पिछले 3 वर्षो से इसकी मार्केट में 20% बढ़ोतरी हुई है
इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुवात फिल्म ‘कैचिंग डस्ट’ की स्क्रीनिंग से हुई जो एक पत्नी की कहानी बताती है जो अपने अपराधी पति को छोड़ना चाहती है और रॉबर्ट कोलोडनी निर्देशित अमेरिकी फिल्म ‘फेदरवेट’ इस साल की समापन फिल्म रही
फिल्म फेस्टिवल में 13 विश्व प्रीमियर, 18 अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 62 एशिया प्रीमियर और 89 भारत प्रीमियर हुए और 198 अंतर्राष्ट्रीय फिल्में थी
इस फेस्टिवल में भारत की 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में दिखाई गई और इसमें भारत के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता शेखर कपूर 54वें आईएफएफआई (IFFI)के जूरी प्रमुख रहे।
फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी आईएफएफआई में सर्वश्रेष्ठ वेब श्रृंखला (OTT ) – पुरस्कार समारोह में एक नई श्रेणी – के लिए प्रमुख रहे।
इसके अलावा समापन समारोह में इस साल हॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
आज 28 नवंबर को समापन समारोह के दौरान सिनेमा और ओटीटी की दुनिया की फिल्मों और वेब सीरीज को सम्मानित किया गया है। जिसमे अब्बास अमिनी की ‘एंडलेस बॉर्डर्स’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड से सम्मानित किया गया है इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी की फ़िल्म ‘कंतारा’ को विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
‘पंचायत सीजन 2’ पहली बार बेस्ट वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया
भारत का 54वाँ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव विनर सूची
पहली बात बेस्ट वेब सीरीज (ओटीटी) को पंचायत सीजन 2 के लिए अवार्ड दिया गया
बेस्ट एक्टर फिल्म एंडलेस बॉर्डर के लिए पौरिया रहीमी को सम्मानित किया गया
बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म ‘पार्टी ऑफ फूल्स’ के लिए मेलानी थिएरी को सम्मानित किया गया
बेस्ट निर्देशक फिल्म ‘ब्लागाज लेसन्स’ के लिए स्टीफन कोमांडेरेव को अवार्ड दिया गया
बेस्ट फिल्म एंडलेस बॉर्डर्स को अवार्ड से सम्मानित किया गया
ऋषभ शेट्टी की फ़िल्म कतारा को विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
निर्देशक की बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म फिल्म ‘व्हेन द सीडलिंग्स ग्रो’ के लिए रेगर आजाद काया के लिए दिया गया
एफएफआई आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पदक ड्रिफ्ट के लिए दिया गया
माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया
भारत का 54वाँ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (54th International Film Festival of India)