Ques. देश का पहला G20 स्मारक हरियाणा के किस जिले मे बनाया जाएगा
Ans. यमुनानगर
Notes:-
देश का पहला G20 स्मारक
हरियाणा के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है जी हाँ, हम बिल्कुल सही बात कह रहे है भारत देश का पहला G20 स्मारक बनने जा रहा है जोकि हरियाणा के यमुनानगर जिले के टोपरा कलां गांव में स्थापित किया जाएगा, G 20 स्मारक बनने के बाद इस गांव का नाम इतिहास के सुनहरे पन्नो में लिखा जाएगा
लंबाई: 30 फीट
क्षेत्रफल: 4 एकड़
मटेरियल: माइल्ड स्टील
वजन: 50 टन
रंग: सुनहरा गोल्डन
आकृति: कमल, सिंह, घोड़ा और हाथी
स्थान: अशोक एडिक्ट पार्क, टोपरा कलां (यमुनानगर)
हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित G 20 शिखर सम्मेलन 2023 की समूह की बैठक हुई थी जिसकी अध्यक्षता माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी जिसमे कुल 20 देशों ने हिस्सा लिया था
अधिक जानकारी के लिए देखे Click Here