Victoria University (ऑस्ट्रेलिया) ने गुरुग्राम में पहला इंडिया कैंपस शुरू किया
प्रिय दोस्तों आज हम आपको Help2Youth के माध्यम से आपको बताने जा रहे है कि विक्टोरिया यूनिवर्सिटी (Victoria University) ने गुरुग्राम (दिल्ली-NCR) में अपने पहले इंडिया कैंपस की आधारशिला रखी, यह भारत का पहला इंटरनेशनल कैंपस होगा जो पूरी तरह VU के ब्लॉक मॉडल से पढ़ाई कराएगा—स्टूडेंट-सेंट्रिक मॉडर्न लर्निंग अप्रोच।
Note:
इस मॉडल के अनुसार एक ही समय मे सिर्फ एक ही वउशी पढ़ सक सकते है जो चार सप्ताह के छोटे ब्लॉक में पूरा होता है। इस ब्लॉक मे कक्षाएँ वर्कशॉप-स्टाइल में होती हैं, जहाँ शिक्षक और छात्रों के बीच बेहतर इंटरैक्शन और सीखने का अवसर मिलता है। और उनका मानसिक क्षमता मे वृद्धि होती है यह मॉडल ऑस्ट्रेलिया में बहुत ज्यादा फेमस है जो लगभग 94% तक पास रेट देता है यह मॉडल मलेशिया और श्रीलंका जैसे देशों में भी यह अपनाया गया है।
भारत में अन्य विदेशी यूनिवर्सिटी कैंपस :-
- डीकिन यूनिवर्सिटी – GIFT सिटी, भारत की पहली विदेशी यूनिवर्सिटी कैंपस।
- वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी – GIFT सिटी (जल्द शुरू होने वाली, 2026 अपेक्षित)।
- वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (WSU) – ग्रेटर नोएडा।
- ला ट्रोब यूनिवर्सिटी – बेंगलुरु यू
- निवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (UWA) – मुंबई व चेन्नई (2026 में अपेक्षित)
Victoria University (ऑस्ट्रेलिया) ने गुरुग्राम में पहला इंडिया कैंपस शुरू किया





