Rohit Sharma ने रचा इतिहास: 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे

Rohit Sharma ने रचा इतिहास: 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे
Rohit Sharma ने रचा इतिहास: 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे
Content Protection by DMCA.com

Rohit Sharma ने रचा इतिहास: 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे

प्रिय दोस्तों आज हम आपको Help2Youth के माध्यम से आपको बताने जा रहे है कि विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे ODI में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 20,048 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर एक नया कीर्तिमान बनाया। वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय और विश्व के 14वें बल्लेबाज़ बने।

मुख्य बातें
•  यह उपलब्धि सचिन, कोहली और द्रविड़ के बाद किसी भारतीय द्वारा हासिल की गई।
•  2007 में डेब्यू करने वाले रोहित ने 500+ अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह माइलस्टोन छुआ।
•  उनके नाम 50 शतक और 110+ अर्धशतक हैं; ODI में 11,400+ रन के साथ वे भारत के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर हैं।
•  2013 में ओपनर बनने के बाद उनका करियर नई ऊँचाइयों पर पहुंचा—तीन ODI डबल सेंचुरी और कई बड़े टूर्नामेंटों में निर्णायक प्रदर्शन।

रोहित शर्मा का 20,000 रन क्लब में प्रवेश उनके शानदार, स्थिर और लंबे करियर का प्रमाण है। “एलिगेंट असैसिन” का यह नया रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा।

 

Rohit Sharma ने रचा इतिहास: 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे

0 0 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments