प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair February 2025 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर फरवरी 2025) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair February 2025 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर फरवरी 2025) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair February 2025 Second Week
प्रश्न: 38वा सूरजकुंड मेले में कितने देशो के कलाकार भाग ले रहे है
उत्तर: 42 देशो के
प्रश्न: हरियाणा में कितनी ओर नई लोक अदालते स्थापित की जाएगी
उत्तर: 7, चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, पलवल, नारनौल, झज्जर, मेवात
प्रश्न: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को कितने और साल के लिए मंजूरी दी है
उत्तर: 5 साल तक
प्रश्न: हरियाणा ओलंपिक संघ प्रशाशक का कार्यभार किसने संभाला है।
उत्तर: एच एस भल्ला
प्रश्न: खो खो वर्ल्ड 2025 विजेता टीम में हरियाणा की एकमात्र खिलाड़ी कौन थी
उत्तर: मीनू धतरवाल
प्रश्न: किस पर्वतारोही का नाम लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है
उत्तर: झज्जर के सियाना गांव के राकेश कादियान का
प्रश्न: अमेरिका की मैगजीन ट्रैक एंड फील्ड न्यूज़ में किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया है
उत्तर: नीरज चोपड़ा को भाला फैंक में
प्रश्न: हरियाणा के पहले एग्रो टूरिज़म सेंटर का उद्घाटन कहाँ किया गया
उत्तर: चरण सिंह यूनिवर्सिटी हिसार में
प्रश्न: राज्यस्तरीय युवा महोत्सव समारोह का आयोजन कहाँ किया गया
उत्तर: पलवल
प्रश्न: हरियाणा बॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कौन बने है
उत्तर: कर्ण चौटाला
प्रश्न: हरिय के किस जिले के में पहले ग्राफ्टिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है
उत्तर: हिसार
प्रश्न: ओडिसा में आयोजित नेशनल आर्चरी गेम्स में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मैडल जीता है
उत्तर: शिवानी चोपड़ा
प्रश्न: पंडित श्री राम शर्मा के नाम पर कहाँ पर शोध पीठ स्थापित की जाएगी
उत्तर: MDU रोहतक
प्रश्न: शहरों में बिजली सप्लाई के लिए हरियाणा देश मे कौन से नम्बर पर है
उत्तर: 9वे
प्रश्न: किस जिले में नेता जी सुभाष चंद्र पार्क बनाया गया है
उत्तर: अम्बाला
प्रश्न: पंचायत डिवोलुशन इंडेक्स 2024 में हरियाणा को फ्रेमवर्क में कौन सा स्थान मिला है
उत्तर: चौथा