प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair February 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर फरवरी 2025) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair February 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर फरवरी 2025) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair February 2025 Third Week
प्रश्न किस नगर निगम द्वारा 2024 में लगभग 100 अवैध डंपिंग स्थलों की पहचान की गई है
उत्तर गुरुग्राम
प्रश्न हरियाणा सरकार साल 2025 किस रूप में मना रही है
उत्तर सहकारिता वर्ष के रूप में
प्रश्न मधुमक्खी पालन नीति अपनाने वाले कौन सा राज्य है
उत्तर हरियाणा
प्रश्न नशे की लत से जूझ रहे लोगो के लिए हरियाणा सरकार ने कौन सी नई वेबसाइट लांच की है
उत्तर HSNCB.in
प्रश्न हाल ही में किस यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर लो उपाधि से सम्मानित किया गया है
उत्तर KUK
प्रश्न मुख्यमंत्री ने किस जिले में कैंसर मेमोग्राफी बस व मशीनरी सेंटर का उद्घाटन किया है
उत्तर रोहतक
प्रश्न हरियाणा के किस मुख्य सचिव को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है
उत्तर डॉ विवेक जोशी
प्रश्न किस जिले में सम्राट विलेज सेंटर का शुभारंभ किया है
उत्तर सोनीपत के मंडोरा गांव में
प्रश्न हरियाणा के किस जिले की रहने वाली रेखा दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाया गया है
उत्तर जींद जिले के गांव नंदगढ़
प्रश्न हरियाणा की कौन सा सांसद एशियाई संसदीय सभा के 15वे सत्र के किये अज़रबैजान के बाकू पहुची है
उत्तर किरण चौधरी
प्रश्न हरियाणा के नए मुख्य सचिव कौन बने है
उत्तर अनुराग रस्तोगी
प्रश्न डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार किस जिले में सरकारी कॉलेजों में ई लाइब्रेरी शुरू करने जा रही है
उत्तर गुरुग्राम
प्रश्न हरियाणा सरकार ने किस वर्ष तक 100 प्रतिशत उपचारित अपशिष्ट जल का पुनः उपयोग करने का लक्ष्य रखा है
उत्तर 2028 तक
प्रश्न गवाहों की सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए हरियाणा सरकार ने कौन सी योजना शुरू की है
उत्तर हरियाणा साक्षी सरक्षण योजना
प्रश्न किस जिले में दृष्टिहीनों के लिए फैशन शो का आयोजन किया है
उत्तर पंचकूला