प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair March 2025 First Week (हरियाणा करंट अफेयर मार्च 2025) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair March 2025 First Week (हरियाणा करंट अफेयर मार्च 2025) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair March 2025 First Week
प्रश्न हरियाणा के किस जिले में सुपर क्रिटिकल युनिट की स्थापना की जायेगी
उत्तर यमुनानगर
प्रश्न हरियाणा में यूरिया का उपयोग पिछले तीन वर्षों की औसत से कितना बढ़ गया है
उत्तर 18 प्रतिशत
प्रश्न GST संग्रह में कितने प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है
उत्तर 20
प्रश्न भारत का पहला विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया
उत्तर गुरुग्राम
प्रश्न हरियाणा सरकार हरियाणा आवास बोर्ड को समाप्त करने की योजना कब से बना रहा है
उत्तर 1 अप्रैल
प्रश्न नाबार्ड ने हरियाणा के लिए वर्ष 2025-26 के लिए कितने रुपए का क्रेडिट प्लान घोषित किया है
उत्तर 3.14 लाख करोड़

प्रश्न हाल ही में किसने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की स्मृति बनाये जाने वाले संग्रहालय का उद्घाटन किया है
उत्तर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने
प्रश्न हरियाणा में कितने नए पॉलीटेक्निक कॉलेज खोले काजायँगे
उत्तर 4
प्रश्न हरियाणा राज्य का नया गीत विधानसभा में पेश किया जा रहा है वह गीत किसने लिखा है
उत्तरपानीपत के डॉ बाल कृष्णशर्मा
प्रश्न हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार किसने सम्भाला है
उत्तर डॉ मुनीश नागपाल
प्रश्न हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने किस अधिनियम में संशोधन किया है
उत्तर ग्रीन एनेर्जी एक्सेस विनियम 2023

प्रश्न हरियाणा की किस खिलाड़ी को पंजाब यूनिवर्सिटी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
उत्तर मनु भाकर
प्रश्न किस जिले में पहली बार मदर स्पेशल न्यूबोर्न केयर सेंटर स्थापित की गई है
उत्तर अम्बाला के सिटी हस्पताल में
प्रश्न हरियाणा के किस जिले में देश की पहली 4.7 किलोमीटर डबल रेल सुरंग बनाई जा रही है
उत्तर गुरुग्राम के अरावली की पहाड़ियों में
प्रश्न हरियाणा को ग्लोबल टेलेंटमोबिलिटी इंडियाज डिकोड में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला है
उत्तर 9वा