पीएम मोदी बने इंडिया टुडे के न्यूजमेकर ऑफ द ईयर(PM Modi is India Today’s Newsmaker of the Year)

पीएम मोदी इंडिया टुडे के न्यूजमेकर ऑफ द ईयर(PM Modi is India Today's Newsmaker of the Year)

पीएम मोदी इंडिया टुडे के न्यूजमेकर ऑफ द ईयर(PM Modi is India Today’s Newsmaker of the Year)

प्रिय दोस्तों, Help2Youthके माध्यम से आज हम आपके साथ पीएम मोदी इंडिया टुडे के न्यूजमेकर ऑफ द ईयर(PM Modi is India Today’s Newsmaker of the Year) की जानकारी सांझी करने जा रहे है।हर साल प्रधानमंत्री जी को अलग अलग देश द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है ।न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड (एनबीसी अवार्ड के रूप में भी जाना जाता है) जो कि एक भारतीय सम्मान है ।और इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ‘न्यूजमेकर ऑफ द ईयर 2023’ अवार्ड  से सम्मानित किया गया है। चलो आओ विस्तार से साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ‘न्यूजमेकर ऑफ द ईयर 2023’ के बारे में पड़ते है।

पीएम मोदी इंडिया टुडे के न्यूजमेकर ऑफ द ईयर(PM Modi is India Today’s Newsmaker of the Year)

न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड (जिसे एनबीसी अवार्ड के रूप में भी जाना जाता है) स्वास्थ्य देखभाल, व्यवसाय, शिक्षा, सामाजिक कार्रवाई और एकता सहित विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों के प्रयासों और समर्पण को पहचानने और सराहना करने के लिए एक भारतीय सम्मान है।

और इसकी स्थापना 2009 में वैदेही तमन ने  की और इसका आयोजन हर साल दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्र,  ‘आफ्टरनून वॉयस’ द्वारा किया जाता है।इस साल के अंत में 2023 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इंडिया टुडे के “न्यूजमेकर ऑफ द ईयर” से सम्मानित किया गया।

अपने इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे के एडिटर-इन-चीफ तथा चेयरपर्सन अरुण पुरी, वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी और ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा से खास बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने न्यूजमेकर ऑफ द ईयर चुने जाने पर कहा कि ‘न्यूजमेकर ऑफ द ईयर 2023’ सम्मान के लिए धन्यवाद।

पीएम मोदी इंडिया टुडे के न्यूजमेकर ऑफ द ईयर(PM Modi is India Today's Newsmaker of the Year)

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा की मेरी नजर में इस साल कई न्यूजमेकर अचीवर्स रहे है । मोदी जी ने किसानों, शिल्पकारों, एथलीटों और देश के नागरिकों को समाचार निर्माताओं में गिना।

 

उनका मानना है कि हमारे किसान रिकॉर्ड कृषि उत्पादन का नेतृत्व कर रहे हैं और विश्व स्तर पर बाजरा क्रांति ला रहे हैं। हमारे लोग जिन्होंने जी20 को पूरे देश में बड़ी सफलता दिलाई। हमारे विश्वकर्मा जो अपने कौशल से सफलता की राह तय कर रहे हैं।

स्टार्टअप के क्षेत्र में हों या विज्ञान के में क्षेत्र में हमारा देश आगे बढ़ रहा है , हमारी नारीशक्ति जो सभी क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां छू रही हैं। हमारे एथलीट जिन्होंने एशियाई खेलों, एशियाई पैरा खेलों और अन्य टूर्नामेंटों में हमें गौरवान्वित किया है ये सभी न्यूजमेकर अचीवर्स के भागीदार है।

मोदी जी ने कहा मैं पिछले कई वर्षो से देश की सेवा कर रहा हूं और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पीएम मोदी जी के कार्यकाल में  देश का बहुत तेजी से विकास हुआ है ।उन्होंने अपने कार्यकाल में जब दुनिया संकटों से गुजर रही थी तब ऐसे अनेक काम किए जिससे देश की उन्नति हो सके ।पीएम मोदी इंडिया टुडे के न्यूजमेकर ऑफ द ईयर(PM Modi is India Today's Newsmaker of the Year)

भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए कई सुधारवादी कदम:

  • पीएम मोदी के ऐतिहासिक सुधारवादी कदमों में आर्टिकल 370 को हटाया।
  • सितंबर में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण बिल को संसद में मंजूरी दी ।
  • दिसंबर में सरकार ने क्रिमिनल लॉ में सुधार किए।
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने G20 की सफलतापूर्वक अध्यक्षता की।
  • दो बड़े युद्ध रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास हो, कोरोना का कहर या फिर वैश्विक आर्थिक मंदी भारत ने इन स्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन किया है ।
  • गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस जारी रखा और गरीबों के लिए निशुल्क एलपीजी, हेल्थ कार्ड और आवासीय योजनाओं के बाद उन्होंने करोड़ों घरों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने को सुनिश्चित किया।

पीएम मोदी इंडिया टुडे के न्यूजमेकर ऑफ द ईयर(PM Modi is India Today’s Newsmaker of the Year)

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments