प्रश्न: 19285) अंग्रेजी भाषा के लिए किस लेखक को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है
व्याख्या:-
अंग्रेजी साहित्य के लिए नमिता गोखले को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है उनको यह पुरस्कार थिंग्स टू लिव बिहाइंड उपन्यास के लिए दिया जायेगा
नमिता गोखले प्रसिद्ध लेखिका, संपादक व प्रकाशक हैं, उनका पहला उपन्यास पारो: ड्रीम्स ऑफ पैशन (Paro: Dreams of Passion) वर्ष 1984 में प्रकाशित हुआ था
यह जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह निर्देशक भी है