प्रश्न: 19170) ऑटो अपील लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है
व्याख्या:-
ऑटो अपील लागू
ऑटो अपील सॉफ्टवेयर लो लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया है इसके अंदर कर्मचारियों व अधिकारियों को तय सीमा में काम करना पड़ेगा तय सीमा में काम न होने पर वरिष्ठ अधिकारी के पास इसकी शिकायत चली जायेगी दोनों स्तरों अपर काम न होने पर व 3 बार जुर्माना लगाने पर उसकी नौकरी जा सकती है