प्रश्न: 19110) अंतर्राष्ट्रीय डायना अवार्ड से सम्मानित संजोली हरियाणा के किस जिले से सम्बन्ध रखती है
व्याख्या:-
अंतर्राष्ट्रीय डायना अवार्ड
हरियाणा के यमुनानगर जिले की 22 साल की संजोली को विश्व प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय डायना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह पुरस्कार प्रिन्सेज ऑफ वेल्थ डायना की याद में दिया जाता है यह पुरस्कार समाज सेवा व उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है
यह आवर्ड पाकर वह ऑस्ट्रेलिया में एक दिन की पार्लियामेंट सदस्य बन गई है