Ques. : हाल ही मे खो खो वर्ल्ड कप 2025 का कौन सा संस्करण आयोजित हुआ है
Ans. पहला
Notes:-
- खो खो वर्ल्ड कप 2025 यह एक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट है इसका आयोजन 13 से 19 जनवरी के बीच मे हुआ है
- यह इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली मे आयोजित हुआ है यह अंतर्राष्ट्रीय खो खो महासंघ व भारतीय खो खो महासंघ द्वारा आयोजित किया गया है
- इसमे 23 देश शामिल हुए थे जिसमे कुल 20 पुरुष महिला टीम व 19 महिला टीमे शामिल थी
- तेजस व तयार इसके शुभंकर है तेजस चमक व ऊर्जा प्रतीक है जिसे नीले रंग मे दर्शाया गया है ओर तारा मार्गदर्शन का प्रतीक है जिसे नारंगी रंग मे दर्शाया गया है
- द वर्ल्ड गोज़ खो (The World Goes Kho) टैग लाइन है
- इसमे कुल 12 खिलाड़ी होते है जिसमे एक टीम से 9 खिलाड़ी खेलते है
- पहली खो खो नियम पुस्तक 1924 मे बदोड़ा मे प्रकाशित की गई थी
- एशियाई खो खो संघ को पहली बार 1987 मे एशियाई महासंघ खेलों के समय अस्तित्व मे आया और 1996 मे इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है