दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लांच किया: चीन (World’s Fastest Internet Launch China )

World's fastest Internet Launch China
1.2terabyte per second

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आज हम आपके लिए लाए है दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट हुआ लॉन्च (World’s fastest Internet ) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट  (World’s fastest Internet )  से सम्बंधित  कोई जानकारी है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है।  

World’s Fastest Internet

चीन ने किया 1.2 टेराबिट प्रति सेकंड लिंक के साथ दुनिया का सबसे तेज़ इंटरनेट लॉन्च किया । चीन ने  दुनिया के पहले अगली पीढ़ी का इंटरनेट सेवा – मौजूदा इंटरनेट की तुलना में 10 गुना से अधिक तेज़ – लॉन्च करके एक वैश्विक समय सीमा को पार कर लिया है।

images 3
1.2terabyte per second

 

इस नेटवर्क को बैकबोन कहा गया है । दुनिया के अधिकांश इंटरनेट बैकबोन नेटवर्क केवल 100 गीगाबिट प्रति सेकंड पर काम करते हैं। ये नेटवर्क चीन के 4 जगह को जोड़ता है । उत्तर में बीजिंग, मध्य चीन के वुहान और दक्षिणी प्रांत गुआंग्डोंग में गुआंगज़ौ के बीच प्रति सेकंड 1.2 टेराबिट्स (1,200 गीगाबिट्स) पर डेटा संचारित कर सकता है।

Screenshot 2023 11 30 20 15 44 07 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b122

माना जाता है कि इस इंटरनेट की स्पीड इतनी है कि केवल एक सेकेंड में 150 एचडी फिल्में लाइव देखी जा सकती है और डाउनलोड भी की जा सकती है ।इस प्रोजेक्ट को जिस स्थान पर किया गया है वह 3000 एकड़ में फैला हुआ है। इस प्रोजेक्ट को china के सिंघुआ विश्वविद्यालय, चाइना मोबाइल, हुआवे टेक्नोलॉजीज और सेर्नेट कॉर्पोरेशन की मदद से पूरा किया है।

images 1 2

बीजिंग-वुहान-गुआंगज़ौ कनेक्शन चीन के फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर (FITI) का हिस्सा है, जो 10 साल से बन रही एक परियोजना है और राष्ट्रीय चीन शिक्षा और अनुसंधान नेटवर्क (Cernet) का नवीनतम संस्करण है।

इंटरनेट के मामले में यह चीन की एक बड़ी जीत है। पहले चीन इंटरनेट से सम्बन्धित चीजों के लिए जापान और अमेरिका पर निर्भर था लेकिन अब ऐसा नहीं है ।इस प्रणाली में उपयोग किए जाने वाले ऑप्टिकल फाइबर, राउटर के स्विच और सॉफ़्टवेयर सहित हार्डवेयर का उत्पादन घरेलू स्तर पर किया गया है।

फास्ट बैकबोन नेटवर्क सेवा फिलहाल चीन में बिजनेस, इन्फॉर्मेशन ट्रांसफर, स्टॉक ट्रेडिंग एडवांटेज और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे कामों केलिए मुहैया कराई जाएगा।लेकिन आम व्यक्ति को अभी इन सेवायो का लाभ अभी नही मिल सकेगा ।आम व्यक्ति को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा । चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि नेटवर्क का विकास देश में साइबर पावर के रूप में स्थापित किया जाएगा।

 

5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments