देश का पहला एपीआई उद्योग( First API Industry)

देश का पहला एपीआई उद्योग
देश का पहला एपीआई उद्योग

प्रिय दोस्तो आज हम आपको बताने जा रहे है देश का पहला एपीआई उद्योग के बारे में जानकारी, हो सकता है ये प्रश्न आपके एग्जाम में पूछ लें तो आइये देखते है भारत मे यह उद्योग कहाँ पर खोला गया है और इससे क्या फायदे हो सकते है

देश का पहला एपीआई उद्योग

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के पलासड़ा गांव ने भारत का पहला API(एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट) उद्योग स्थापित किया जाएगा, इस उद्योग के स्थापित होने के बाद हिमाचल में ही दवाइयों का साल्ट तैयार किया जाएगा

गुजरात के उद्योगपति ने जमीन के लिए आवेदन किया था, जिस पर उद्योग विभाग द्वारा उन्हें परमिशन दे दी है

देश का पहला एपीआई उद्योग
देश का पहला एपीआई उद्योग

इसके लिए उन्हें 342 बीघा जमीन की प्रोविजनल अलाटमेंट अप्रूवल कर दी है। इसे तैयार करने में लगभग 850 करोड़ की लागत बताई जा रही है जिससे लगभग 2000 युवाओं का रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे

यहां पर एंटीबायोटिक दवाएं तैयार की जायेगी ताकि विदेशो से कच्चा माल व दवाइयां न  मंगवानी पड़े यह देश का ड्रीम प्रोजेक्ट है

पलासड़ा में औद्योगिक क्षेत्र खोलने के लिए 576 बीघा 12 विस्वा जमीन है जिससे बड़े स्तर पर औद्योगिक इकाइयों का काम शुरू हो जायेगा ताकि कच्चा माल चीन आदि देशों से ना मंगवाना पड़े

 

 

5 1 vote
Article Rating

Kajla

Web Designer at Help2Youth
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments