प्रिय पाठकों हम बात कर रहे है देश की सबसे कम उम्र की महिला पायलट ,जिसने महज 25 साल की उम्र में यह कारनामा करके अपने देश व राज्य का नाम रोशन किया है, देखिए विस्तारपूर्वक
देश की सबसे कम उम्र की महिला पायलट आयशा अजीज
यह जम्मू कश्मीर की रहने वाली है, जिसने सिर्फ 25 साल की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया
साल 2011 में 15 साल की उम्र में पायलट बनने का स्टूडेंट लाइसेंस प्राप्त किया और उसके बाद साल 2012 में रूस के सोकोल एयरबेस में मिग 29 की ट्रेनिंग ली
उनके बाद 2017 में बॉम्बे फ्लाइंग क्ल्ब से विमानन में स्नातक किया और कमर्शियल पायलट बनने का लाइसेंस प्राप्त किया
आयशा अजीज को सिंगल इंजन के 152 व 172 एयरक्राफ्ट उड़ाने का अनुभव है वह भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को अपना आदर्श मानती है
वह कश्मीर के लोगों के लिये खासतौर पर महिलाओं के लिये प्रेणना का स्त्रोत है उनका कहना है कि पिछले कुछ सालों से कश्मीर के लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में व अन्य कार्यो में काफी अच्छा काम किया है
उन्होंने बताया है कि मुजे लगातार नए स्थानों पर जाना, नई नई टेक्नोलॉजी को खोजना, नए लोगों से मिलना व मौसम का सामना करना अच्छा लगता है
आयशा अजीज की इस कामयाबी से उसके माता पिता बेहद खुश है