प्रिय पाठकों आज हम लेकर आये है पंचकुला धार्मिक स्थल व तीर्थ स्थल, जिससे आप पढ़कर आने वाले HSSC, Bank Jobs, Other Exams की तैयारी कर सकते है
पंचकुला धार्मिक स्थल/तीर्थ स्थल
यह 15 अगस्त 1997 को स्थापित किया गया यहां मोरनी क़ी पहाडी है जो हरियाणा प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी है इसे पाँच कुओं का शहर भी कहा जाता था यह चंडीगढ़ के बिल्कुल नज़दीक है
तो आइए पढ़ते है पंचकुला के धार्मिक व तीर्थ स्थल
पिंजौर
यह पंचकूला के पिंजौर में स्थित है इसे मुगल गार्डन व यादवेन्द्र गार्डन के नाम से भी जाना जाता है यह बहुत पुराना व ऐतिहासिक स्थल है (और अधिक जानकारी के लिये देखे)
माता मनसा देवी
यह मंदिर पंचकूला जिले से 4 किमी की दुरी पर स्थित है और यह 175 साल पुराना मन्दिर है लगभग 100 एकड़ में फैला हुआ है अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए लाखों श्रद्धालु यहां आते है यह हरियाणा के प्रसिद्ध के धार्मिक स्थल में से एक है
जन्माष्टमी के दिन यहाँ बहुत बड़ा मेला लगाया जाता है जहाँ पर हरियाणा के बल्कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश के लाखों श्रद्धालु आते है और मत्था टेकते है
आशा करता हु मेरे द्वारा दी गई जानकारी पंचकुला के धार्मिक स्थल आपको सही लगी होगी और अधिक जिलो के धार्मिक स्थलों के बारे मे जुड़िये हमारे साथ