प्रिय दोस्तो आज हम जिस विषय का जिक्र कर रहे है वो है युमुनानगर तीर्थ स्थल/धार्मिक स्थल की पूरी जानकारी व उनका महत्व
यह जिला पर्यटन और प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से बहुत खूबसूरत है इसी जिले में युमना नदी का उद्गम स्थल हुआ था इस जिले सबसे ऊँची चोटी पर 2000 फीट की ऊंचाई पर मन्त्रा देवी का मंदिर बना हुआ है
युमुनानगर तीर्थ स्थल/धार्मिक स्थल
तो आइए देखिए युमुनानगर तीर्थ स्थल व धार्मिक स्थल के वारे में विस्तारपूर्वक जानकारी
कपाल मोचन
यह यमुनानगर जिले के बिलासपुर में स्थित है यहां एक सरोवर है जहां पर गुरु गोबिंद जी मे अपने कपड़े धोए थे इसलिए इसे गुरु गोबिंद सिंह जी का शस्त्र घाट भी कहा जाता है सरोवर के पास एक कपाल मोचन साहिब गुरुद्वारा भी है
कलरेश्वर महादेव मठ
यह यमुनानगर से 40 किमी दूर जगाधरी पौंटा साहिब रोड पर कलेसर में स्थित है इस मठ में बहुत पुराना शिवलिंग है खुदाई के दौरान यहां कलरेश्वर मठ की प्राचीन मूर्तिया है मठ परिसर के बीच खड़ा वर्षों पुराना वट वृक्ष मंदिर की महता का जीता जागता प्रमाण है
आशा करता हु की मेरे द्वारा दिये गए धार्मिक व तीर्थ स्थल आपको सही लगे होंगे और अधिक जिलो की जानकारी के लिए जुड़िये हमारे साथ