Most Important Question for Basic Computer

Most Important Question for Basic Computer
Most Important Question for Computer

प्रिय पाठकों, आज हम आपके लिये लेकर आये है Most Important Question for Basic Computer, इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण 3 या 4 प्रश्न हर एग्जाम में पूछे जाते है, तो इसीलिए हम आपके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न से ही अवगत कराएंगे, तो आइए पढ़ते है Most Important Question for Basic Computer के बारे में प्रश्न उत्तर

Most Important Question for Basic Computer

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है

इसको हिंदी भाषा मे संगणक के नाम से जाना जाता है

आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं

कैलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था

कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है 

भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था

सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है

भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया

इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ

कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है

भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं

कंप्यूटर का मुख्य पटल मदरबोर्ड होता है

कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं

CPU के तीन मुख्य भाग: अर्थमेटिकल लॉजिकल यूनिट, कंट्रोल यूनिट, रजिस्टर

circle cropped 72
CPU

कंप्यूटर ले CPU का फंक्शन गणनाएं व प्रोसेसिंग करना है

मुख्य मेमोरी CPU के समन्वय से कार्य करती है

मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को डायगिनली मापा जाता है

ऑप्टिकल डिस्क को सी डी कॉम्पैक्ट डिस्क भी कहा जाता है

बिजली जाने पर RAM में रखा डेटा समाप्त हो जाता है

Most Important Question for Basic Computer

कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है

कंप्यूटर की क्षमता सीमित होती है

कंप्यूटर को कृत्रिम प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है

कंप्यूटर में एकत्रित डेटा को सूचना कहा जाता है

कंप्यूटर में चिह्न व संख्यात्मक सूचना को डेटा कहा जाता है

डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना है

कंप्यूटर के कीबोर्ड में फंक्शन की 12 होती है

CTRL, ALT, Shift keys को मोडिफायर की कहा जाता है

Most Important Question for Basic Computer Full Form

IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है

IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है

WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है

LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है

WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है

MAN का पूर्ण रूप मेट्रोपोलिटेड एरिया नेटवर्क है

RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है

ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है

CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है

OS का पूर्ण रूप ऑपरेटिंग सिस्टम होता है

VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है

PC का पूरा नाम पर्सनल कंप्यूटर है

HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है

HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है

ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है

OCR का पूर्ण रूप Optical Character Recognition है

URL का पूर्ण रूप यूनिफॉर्म रिसोर्सेज लोकटर होता है

DNS का पूर्ण रूप डोमेन नेम सिस्टम होता है

CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है

CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है

COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है

DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है

E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है

FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है

देखे Computer की पूरी Full  Form

computer
Computer Science Abbreviation
Most Important Question for Basic Computer

कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है

मॉनिटर का अन्य नाम VDU है

स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 से लेकर 104 तक  बटन होते हैं

चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है

कम्प्यूटर हमेशा बाइनरी भाषा को ही समझता है

बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है

फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है

कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं

आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है

कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं

मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है

कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है

कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है

कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है

हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है

Most Important Question for Basic Computer

बिट: बिट को बाइनरी डिजिट भी कहते है उआह डेटा व इनफार्मेशन की छोटी डिजिट होती है और डेटा टट्रांसफर की स्पीड को हमेशा बिट्स मे मापा जाता है कंप्युटर हमेशा बाइनरी भाषा को समझता है जो 0 और 1 की फोरम मे होती है

बाइट: यह मेमोरी की एक यूनिट है जिसमे 8 बिट्स के समूह को 1 बाइट कहा जाता है बिट को b से दर्शाया जाता है जबकि बाइट को B से दर्शाया जाता है

बिट का नामसाइज़
 8 बिट1 बाइट
1024 बाइट1 किलो बाइट
1024 किलो बाइट1 MB( Megabyte)
1024 मेगा बाइट1 GB(Gigabyte)
1024 गीगा बाइट1 TB(Terrabyte)
1024 टेरा बाइट1 PB(Petabyte)
1024 पेटा बाइट1 EB(Exabyte)
1024 एक्सा बाइट1 ZB( Zettabyte)
1024 जेटा बाइट1 YB(Yottabyte)

 

IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है

कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है

कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी

DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं

माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं

Most Important Question for Basic Computer

परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं

इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है

उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है

अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है

परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है

उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है

उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया

फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं

मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं

हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है

कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड

असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है

Most Important Question for Basic Computer

देखे Important Shortcut Keys of Computer

Important Computer Shortcut Keys
Important Computer Shortcut Keys

 

प्रिय दोस्तों, हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी Most Important Question for Basic Computer से आप संतुष्ट होंगे, कंप्युटर से संबंधित जानकारी लेने के लिए हमरे सोशल मीडिया ग्रुप टेलीग्राम से अवश्य जुड़े

5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments