India’s first 5 Star International Cricket Stadium, भारत का पहला 5 सितारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान के उदयपुर में बनेगा

India's first 5 Star International Cricket Stadium,
India's first 5 Star International Cricket Stadium,
Content Protection by DMCA.com

प्रिय दोस्तों, आज हम आपको help2youth माध्यम से आज आपको India’s first 5 Star International Cricket Stadium, भारत का पहला 5 सितारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लके बारे मे बताने जा रहे है जोकि राजस्थान मे बनने जा रहा है कितने लोगों के बैठने की क्षमता है और क्या क्या फ़ैसिलिटी है ? इस स्टेडियम मे, इसके बारे मे हम आपको विस्तारपूर्वक जनाकारी देंगे तो आइए देखते है 

India’s first 5 Star International Cricket Stadium

भारत के राजस्थान में उदयपुर के पास नाथद्वारा में पांच सितारा होटल सहित भारत का पहला 5 सितारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है जोकि अपने आप मे अद्भुत है, यह मिराज ग्रुप द्वारा बनाया जा रहा है यह वर्ल्ड लेवल का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसके लिए रेडिसन होटल समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है इस  स्टेडियम मे फाइव स्टार होटल और अत्याधुनिक एक थ्रीडी डिजाइन करके आकर्षित बनाया जा रहा है जोकि किसी सपने से कम नहीं होगा 

 

मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल ने कहा कि यह स्टेडियम क्रिकेट जगत मे सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा जिसमे 5 स्टार होटल भी होगा इसमें 234 आलीशान कमरे होंगे। ऐसा अनुमान है उनमें से 75 प्रतिशत कमरों में से आप सीधा कमरों मे बैठे लाइव मैच का आनंद ले सकते है और कमरों से यह स्टेडियम अल अलग ही रूप मे देखने को मिलेगा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी यह होटल विलासिता और डिज़ाइन का सही मिश्रण है।

5 atar 2

इस स्टेडियम मेअंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच व आईपीएल के मैच भी हो सकते हैं और इस क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 30000 हजार से ज्यादा है इसी स्टेडियम मे मीडिया सेंटर के लिए अलग से बैठने के लिए स्थल कक्ष बनाया जा रहा है और बहुत ही सुंदर तरीके से उसके उपेर एलुमिनीयम की परत लगाई जा रही है और यह लगभग मई या जून मे तैयार हो जाएगा उसके बाद आप इस स्टेडियम का आनंद ले सकते है आउए लाइव मैच देख सकते है 

 

India’s first 5 Star International Cricket Stadium

 

0 0 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments