शिक्षा मनोविज्ञान के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक( Famous Psychologist of Educational Psychology)

Famous Psychologist of Educational Psychology
शिक्षा मनोविज्ञान के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक

प्रिय पाठकों, आज हम आपके लिए लेकर आये है HTET/CTET से सम्बंधित शिक्षा मनोविज्ञान के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक( Famous Psychologist of Educational Psychology के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी, इसमे 4 से 5 प्रश्न आपके HETT/CTET व TET से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाते है तो आइए पढ़ते है शिक्षा मनोविज्ञान के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक ( Famous Psychologist of Educational Psychology) के बारे मेें विस्तारपूर्वक जानकारी

शिक्षा मनोविज्ञान के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक(Famous Psychologist of Educational Psychology)

सुकरात

यह एक महान विचारक व दार्शनिक था

सुकरात के अनुसार: ज्ञान ही सद्गुण है

wilhelm wundt biografa y teoras principales modified
विलियम वुन्ट

इसकी अध्ययन पद्धति को द्वन्द्वतमक पद्धति भी कहा जाता है

विलियम वुन्ट

इनका जन्म 16 अगस्‍त 1832 को जर्मनी में हुआ

इन्होंने मनोविज्ञान को चेतना के विज्ञान के रूप मे परिभाषित किया

वुन्ट को प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का जनक भी कहा जाता है

विलियम जेम्स व वुन्ट ने 1879 मे लिपजिंग मे मनोविज्ञान की प्रथम स्थापना की थी उनके अनुसार मनोविज्ञान मनुष्य की चेतन क्रियाओ का अध्ययन करता है

कोफ्फा

इनका जन्म 18 मार्च 1886 म जर्मनी मे हुआ था

वर्ष 1912 मे जर्मनी मे वर्दीमियर v कोहलर के साथ मिलकर गेसटालट मत का प्रतिपादन किया था

क्लार्क हल

जन्‍म 24 मई 1884 को अमेरिका में हुआ

इन्होंने प्रणाली बद्ध व्यवहार सिद्धांत का प्रतिपादन किया जो थार्नडाइक के प्रभाव का नियम व पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन का मिश्रण है

हल ने उद्दीपन प्रणाली अनुक्रिया (SOR) का सूत्र प्रस्तुत किया

रोरशा

जन्‍म 8 नवम्‍बर 1884 को स्‍वीट्जरलैण्‍ड में हुआ

इन्होंने  स्याही के धब्बों का परीक्षण विधि का निर्माण 1921 मे Psychodiagnostik नामक पुस्तक मे किया

जिसमे परीक्षार्थी को 10 स्याही के धब्बों का प्रतिक्रिया करनी होती है ये पाँच काले, दो लाल व तीन विभिन्न रंग के होते है

कोहलर

इनका जन्‍म 21 जनवरी 1887 को जर्मनी में हुआ

इन्होंने सूझ व अंतर्दृष्टि सिद्धांत का प्रतिपादन किया इस सिद्धांत के अंतर्गत सुल्तान नामक वन मानुष पर प्रयोग किया गया

टरमन

जन्‍म 18 जनवरी 1877 को अमेरिका में हुआ

बुद्धिलब्धि के संबंध मे सबसे पहले टरमन ने ही इस पर वीओछार किया था

बुद्धिलब्धि = मानसिक आयु /वास्तविक आयु =100 यह सूत्र इनके द्वारा ही दिया गया था

मैसलों

इनके अनुसार प्रेरक दो प्रकार के होते है

  • जन्मजात: भूख, प्यास, निद्रा, काम आदि , इसे प्राथमिक प्रेरक भी कहते है
  • अर्जित: व्यक्तिगत रुचि, आदत, सामूहिकता की भावना आदि

प्लेटों

शिक्षा प्रणाली मे अनुकरण को विशेष महत्व दिया, इसका मुख्य उद्देश्य सत्य का साक्षात्कार है

जॉन डीवी

इन्हे जनतंत्रीय सिक्षा का सबसे बड़ा वैज्ञानिक माना जाता है

यह प्रयोजनवाद का समर्थक था

मैकडुल

इनका जन्‍म 22 जून 1871 को इंग्‍लैण्‍ड में हुआ

इनके अनुसार मनोविज्ञान जीवित वस्तुओ के व्यवहार का विधायक विज्ञान है

मन ऊर्जा मनोविज्ञान का जनक कहा जाता है

इनका महत्वपूर्ण सिद्धांत मूलप्रवृति का रहा है

आइ पी पावलव

इनका जन्‍म 26 सितम्‍बर 1849 को रूस में हुआ

इन्होंने कुत्ते पर प्रयोग करके शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत का प्रतिपादन किया था

सिगमंड फ्रायड

इनकाजन्‍म 6 मई 1856 को आस्ट्रिया में हुआ

इनके अनुसार मानव व्यवहार मूल प्रेरणा का काम है

एक सामान्य मनुष्य का व्यक्तित्व इड, ईगो व सुपर ईगो से बंता है

रूसो

इनका जन्‍म 28 जून 1712 को जेनेवा में हुआ

शिक्षण मनोविज्ञान आंदोलन का सूत्रपात करने का श्रेय रूसो को दिया जाता है

रूसो ने अपनी पुस्तक एमिली मे बालक की शिक्षा का वर्णन किया है

स्किनर

इनका जन्‍म 20 मार्च 1904 को अमेरिका में हुआ

शिक्षा मनोविज्ञान को शिक्षक निर्माण की आधारशिला माना जाता है

इन्होंने चूहे व कबूतर पर प्रयोग करके प्रसूत अनुबंधन का सिद्धांत दिया है

अल्फ्रेड बिने

बुद्धि मापन का कार्य सबसे पहले इनके द्वारा आरंभ हुआ था

1905 मे सबसे पहले बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया

बिने व साइमन ने मनोविज्ञान साहित्य मे मानसिक आयु का प्रयोग सबसे पहले इन्होंने ही किया था

बुद्धिलब्धि के विचार का जनक कहा जाता है

महात्मा गांधी

इनका जन्‍म 02 अक्‍टूबर 1869 को गुजरात मे हुआ 

इन्होंने मातृभाषा के माध्यम से बेसिक शिक्षा पर जोर दिया

इनके अनुसार बालक व मनुष्य के शरीर, मन और आत्मा मे निहित सर्वोतम शक्तियों के सर्वागीण प्रकटीकरण को ही शिक्षा कहते है

वाटसन

1050483 modified
वाटसन

इनका जन्‍म 9 जनवरी 1878 को अमेरिका में हुआ

व्यवहारवाद का पितामह कहा जाता है

मनोविज्ञान को व्यवहार का विज्ञान कहा

वाटसन का कहना है कि तुम  मुजे कोई भी बालक दो मैं उसे कुछ भी बना सकता है

थार्नडाइक

इनका जन्‍म 31 अगस्‍त 1874 को अमेरिका में हुआ

इन्हे पशु मनोविज्ञान का पितामह कहा जाता है

थार्नडाइक ने भूखी बिल्ली पर प्रयोग करके प्रयास व त्रुटि सिद्धांत का प्रतिपादन किया

 

अन्य शिक्षा मनोविज्ञान के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक

डा मोरिया मांटेसरी इंद्रियों के माध्यम से परीक्षण देने वाले मांटेसरी प्रणाली के लिए जाने जाते है

हेनरी किलपैट्रिक  योजना विधि के प्रवर्तक माने जाते है उनके अनुसार ही शिक्षा मे सीखने व अनुभवों को प्रधानता दी थी

एलेक्स फ़ैकने ओसबरेन रचनतामक, ब्रैन स्टॉर्म व तकनीक के प्रणेता कहे जाते है

जर्मन मनोवैज्ञानिक फ़्रॉबेल ने किन्डर गार्टन प्रणाली के सिद्धांत का प्रयोग किया, इनका जन्‍म 21 अप्रेल 1782 को जर्मनी में हुआ

जीने पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत पर जोर दिया, इनका जन्‍म 9 अगस्‍त 1896 को स्‍वीट्जरलैण्‍ड में हुआ

कार्ल जंग के अनुसार व्यक्तित्व दो प्रकार के होते है: अंतर्मुखी व बहिमुर्खी, इनका जन्‍म 26 जुलाई 1875 को स्‍वीट्जरलैण्‍ड में हुआ

शिक्षा मनोविज्ञान के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक के पूरे नाम

 

संक्षिप्त नामपुरा नामदेश
ई बी टिचनरएडवर्ड ब्रॉडफोर्ड टिचनरइंग्लैंड
जी एस हालग्रान विले स्टेनेले हालयू एस ए
जे बी वाटसनजॉन ब्रॉडस वाटसनयू एस ए
बी एफ स्किनरबरहस फ्रेडरिक स्किनरयू एस ए
 बनडुराएल्बर्ट बनडुराकनाडा
ई एल थार्नडाइकएडवर्ड ली थार्नडाइकयू एस ए
आइ पी पावलवइवान पैट्रोविक पावलवरूस
जे एल मोरनोंजैकब लेवी मोरनोंरोमानिया

शिक्षा मनोविज्ञान के जनक

 

मनोविज्ञान के जनक: अररतू

शिक्षा मनोविज्ञान के जनक: विलियम जेम्स, अगर ऑप्शन मे यह नहीं दिया गया है तो विलियम जेम्स 

बाल मनोविज्ञान का जनक: प्लेटों

बाल मनोविज्ञान उपजनक: पेसटोलॉजी 

बाल मनोविज्ञान की वैज्ञानिक विचारधारा का जनक: पेसटोलॉजी 

किशोर मनोविज्ञान: स्टेनेल हाल

शिक्षा मनोविज्ञान के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक

प्रयोयोगिक मनोविज्ञान: विलियम वुन्ट

सामाजिक मनोविज्ञान: अल्बर्ट बनडुरा

विभेदक मनोविज्ञान :फ्रांसिस गालटन

विकसात्मक मनोविज्ञान के जनक: जीन पियाजे 

अपराध मनोविज्ञान के जनक: सीजर लम्बरोसो

आधुनिक मनोविज्ञान का जनक: सिगमंड फ्रायड

भारत के प्रथम मनोवैज्ञानिक: डॉ आशीतोष मुखर्जी

भारत के प्रथम बाल मनोवैज्ञानिक: प्रो गिजू भाई 

भारत के प्रथम शिक्षा शास्त्री: प्रो पी के दारू 

भारत के प्रथम शैक्षणिक मनोवैज्ञानिक: स्वामी नाथ नरेंद्र सेन गुप्ता 

भारत के प्रथम मनोवैज्ञानिक जनक: स्वामी नाथ नरेंद्र सेन गुप्ता 

मनोविज्ञान की प्रथम पुस्तक: Psychologia

भारत मे मनोविज्ञान का आरंभ: 1905

भारत मे बाल मनोविज्ञान का आरंभ: 1930

शिक्षा मनोविज्ञान के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक

देखे शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन व विधियाँ

शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन व विधियां ( Study and Methods of Educational Psychology)
शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन व विधिया

 

प्रिय दोस्तों, हम उम्मीद करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी शिक्षा मनोविज्ञान के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक( Famous Psychologist of Educational Psychology) से आप संतुष्ट होंगे, इससे संबंधित कोई प्रातक्रिया या सुझाव देना चाहता है कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकता है

4.2 5 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments