Haryana Current Affair March 2025 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर मार्च 2025)

Haryana Current Affair March 2025 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर मार्च 2025)
Haryana Current Affair March 2025 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर मार्च 2025)
Content Protection by DMCA.com

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair March 2025 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर मार्च 2025) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair March 2025 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर मार्च 2025) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

Haryana Current Affair March 2025 Fourth Week

प्रश्न: जल शक्ति अभियान कैच द रेन 2025 का आयोजन किस जिले में हुआ है

उत्तर: पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 

प्रश्न: किस जल सरक्षंण योजना की शुरुआत हुई है

उत्तर: मुख्यमंत्री जल संचय योजना

प्रश्न: किस जिले में सौर शक्ति सूक्ष्म सिचाई परियोजना का उद्घाटन हुआ है

उत्तर: यमुनानगर, कैथल, भिवानी व महेंद्रगढ़

प्रश्न: हाल ही में हरियाणा सरकार ने पानीपत नगरनिगम में कौन सा नया केंद्र स्थापित करने की मंजूरी मिली है

उत्तर: अत्याधुनिक अग्निशमन केंद्र 

05 07 2023 pm modi 3
Narender Modi

प्रश्न: 14 अप्रैल 2025 को डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य के कौन शामिल होंगे

उत्तर: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रश्न: हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति 2022-25 की अवधि को कब तक बढ़ाया गया है

उत्तर: 2026 तक

प्रश्न: हरियाणा में सट्टेबाजी व जुआरियों के किये कौन सा विधयेक पास हुआ है

उत्तर: जुआ सट्टा विधयेक 2025, और 3 से 5 वर्ष तक कि सजा

प्रश्न हरियाणा सरकार ने ई अधिगम योजना के अंतर्गत 10वी व 12 वी कक्षा के विद्यार्थियों को कौन सी योजना निशुल्क दी जा रही है 

उत्तर स्मार्टफोन व 5 G डाटा प्रति माह

प्रश्न किस स्टेडियम में 9.70 करोड़ की लागत से सिंथेटिक ट्रैक बनाए जाने की मंजूरी मिली है

उत्तर रेवाड़ी के राव तुला राम स्टेडियम में

प्रश्न हरियाणा सरकार ने कितने आधुनिक मातृ व शिशु स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की घोषणा की है

उत्तर 9

 

Haryana Current Affair March 2025 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर मार्च 2025)

0 0 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments