Haryana Current Affair October 2021 Second Weak ( हरियाणा करंट अफेयर अक्टूबर 2021)

Haryana Current Affair October 2021 Second Weak ( हरियाणा करंट अफेयर अक्टूबर 2021)
हरियाणा करंट अफेयर अक्टूबर 2021

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair October 2021 Second Weak ( हरियाणा करंट अफेयर अक्टूबर 2021), जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair October 2021 Second Weak (हरियाणा करंट अफेयर अक्टूबर 2021) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

Haryana Current Affair October 2021 Second Weak

प्रश्न: हरियाणा के किन जिलों में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन टीचर के सेंटर बनाये जायंगे

उत्तर: कुरुक्षेत्र व गुरुग्राम जिले में

प्रश्न: हरियाणा की किस छात्रा ने लखनऊ में आयोजित मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल प्रतियोगिता में हरियाणा का खिताब अपने नाम किया है

Screenshot 20211014 201640 modified
यशोदा चौहान

उत्तर: यशोदा चौहान, रेवाड़ी जिला

प्रश्न: हाल ही किस जिले में AIMS से जुड़ी औपचारिकता को पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है

उत्तर: रेवाड़ी जिले के माजरा गांव में

प्रश्न: हाल ही किसने रेवाड़ी में स्थापित PM केयर फंड से 1000 LPM क्षमता वाले नागरिक हस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकापर्ण किया है

उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से

प्रश्न: किस योजना के तहत आगामी फसलों की बुआई के लिए कृषि योग्य भूमि के लिये डीपी खाद वितरित की जाएगी

उत्तर: मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना

प्रश्न: कौन सा उत्सव हरियाणा राज्य में पहली बार राज्य स्तर पर बनाया जा रहा है

anshu malik photo twitter 1633537612 modified
अंशु मलिक

उत्तर: हरियाणा सांझी

प्रश्न: हाल ही में ओओस्लो में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है

उत्तर: सरिता मोर, 59 Kg

प्रश्न: विश्व कुश्ती चैंपियनशिपके जितने वाली पहली भारतीय महिला कौन है

उत्तर: अंशु मलिक

प्रश्न: हरियाणा सरकार पराली न जलाने पर किसानों को कितनी राशि अनुदान में दी जायगी

उत्तर: 1000 प्रति एकड़

Haryana Current Affair October 2021 Second Weak

प्रश्न: किस मिशन के तहत सरसो के बीज की मिनी किट मुफ्त में वितरित की जायेगी

उत्तर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

प्रश्न: हरियाणा सरकार कितने प्रतिशत टपका व स्प्रिंकलर की सिंचाई पर अनुदान दे रही है

उत्तर: 25 %

प्रश्न: किस शूटर खिलाड़ी ने ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता है

उत्तर: रायजा ढिल्लों, करनाल

प्रश्न: रेशम कीड़ा पालन घर के लिए कितने प्रतिशत राशि अनुदान में देगी

उत्तर: 90 %

प्रश्न: कटे हुए बिजली के कनेक्शन को जुड़वाने के लिए कौन सी योजना शुरू की जा रही है

उत्तर: ब्याज माफी योजना

प्रश्न: अनुसूचित जाति व BPL परिवारो को किस योजना के तहत आर्थिक मदद की जायेगी

उत्तर: आपकी बेटी हमारी योजना, सरल पोर्टल के माध्यम सेऑनलाइन आवेदन करना होगा

प्रश्न: टोक्यो ओलंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मैडल जितने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का भाला कितने करोड़ रुपये में बिका है

उत्तर: 1.5 करोड़ में

प्रश्न: मेरा फसल मेरा ब्योरा में ऑनलाइन पंजीकरण में कौन सा जिला पहले स्थान पर है

उत्तर: कुरुक्षेत्र

प्रश्न: हाल ही किस स्थान पर हास्य कवि सम्मेलन आयोजित हुआ है

उत्तर: राजा उदय सिंह किले, कैथल में

प्रश्न: हाल ही में कोयले की लागत से उत्पन्न कितने बिजली प्लांट बंद हुए है

उत्तर: 9, जबकि 3 चालू हालत में है

प्रश्न: कौशल रोजागर पोर्टल कब लांच किया जाएगा

उत्तर: 1 नवंबर 2021 को

प्रश्न: हरियाणा सरकार कौन सी नई भाषा को सीखने के लिए योजना बना रही है

उत्तर: उर्दू भाषा

प्रश्न: किस जिले में हेली (हेलिकॉप्टर हब) हब बनाया जाएगा

उत्तर: गुरुग्राम

प्रश्न: निजी क्षेत्रों में कब से नौकरियों में 75% आरक्षण लागू हो जाएगा

उत्तर: 15 अक्टूबर 2021

Haryana Current Affair October 2021 Second Weak

प्रश्न: किस जिले के एयरपोर्ट पर पायलट ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा

उत्तर: हिसार एयरपोर्ट

प्रश्न: किस जिले में AIMS बनाने के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है

उत्तर: रेवाड़ी जिले के माजरा गांव में

प्रश्न: हरियाणा में आयोजित इंटरनेशनल गीता महोत्सव 2021 किस थीम पर मनाया जाएगा

उत्तर: विश्व गुरु भारत, यह 2 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक मनाया जाएगा

प्रश्न: वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट के तहत देश विदेश में निर्यात करने के लिए कौन सी पहल शुरू की है

उत्तर: पदमा, 140 ब्लॉको में 140 प्रोडक्ट शुरू किए जायंगे

प्रश्न: किस खिलाड़ी ने ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 4 मैडल प्राप्त किये है

loksabha election 2019 para athlete deepa malik joins bharatiya janata party 1553518955 modified
दीपा मालिक

उत्तर: रिदम सांगवान, नारनौल

प्रश्न: शॉटपुट खिलाड़ी दीपा मालिक को किस कंपनी का स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है

उत्तर: ओयो

प्रश्न: किस महिला को बेस्ट वीमेन एम्प्लॉयर ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया है

उत्तर: उपडाकपाल ज्योति मसीजा, हांसी

प्रश्न: किस खिलाड़ी ने 400 मीटर ओपन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया है

उत्तर: राहुल डबास

प्रश्न: किसे बेस्ट रोजगार अधिकारी के अवार्ड से नवाजा गया है

उत्तर: राजकुमार सिंहमार, शाहबाद

प्रश्न: किस जिले में फ्लाइंग इंस्टिट्यूट सेंटर बनाया जाएगा

उत्तर: महेंद्रगढ़ के बछौड़ में

प्रश्न: किस स्थान पर कॉमन पुलिस कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा

उत्तर: चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली

प्रश्न: किस पुस्तक को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन सके नवाज़ा गया है

उत्तर: भारत रत्न काव्यमाला, इसमें 48 रचनाकरों के नाम शामिल है जिसमे हरियाणा राज्य के हिसार जिले की ड़ॉ गीतू धवन का नाम शामिल है

प्रश्न: किस शिक्षक को राजकीय शिक्षक रत्न सम्मान दिया गया है

उत्तर: बोधराज, पानीपत, उत्कृष्ट शिक्षण कार्यो के लिए

प्रश्न: 5वा अतंर्राष्ट्रीय हरियाणा फ़िल्म महोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा

उत्तर: 1 से 15 दिसंबर 2021 तक

Haryana Current Affair October 2021 Second Weak

प्रश्न: किस योजना के तहत लोहारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 2021- 22 अवार्ड के लिए चुना गया है

उत्तर: केंद्र सरकार की कलकल्प योजना के तहत, इसी साल करनाल के नागरिक हस्पताल को 2021 कायाकल्प अवार्ड से नवाजा गया है

प्रश्न: किस जिले में पहला इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल फुलफिलमेंट सेंटर का अनावरण किया गया है

उत्तर: फरीदाबाद के वल्लभगढ़ में

प्रश्न: किस बेटी को ग्लोबल यंग चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया है

उत्तर: करनाल की संजोली बनर्जी, यह अवार्ड जर्मनी देश द्वारा प्रदान किया गया है

प्रश्न: हरियाणा जलवायु व परिवर्तन विभाग का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है

उत्तर: एस नारायण को

प्रश्न: किस जिले में दूसरा राजकीय पशु चिकित्सा कॉलेज खोला गया है

उत्तर: कुरुक्षेत्र के भिवानी खेड़ा, जबकि पहला हिसार में खोला गया था

प्रश्न: किस जिले में मदर व चाइल्ड केयर हस्पताल खोला जाएगा

उत्तर: पंचकूला में 100 करोड़ की लागत से

Haryana Current Affair October 2021 Second Weak

प्रिय दोस्तों, हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी Haryana Current Affair October 2021 Second Weak ( हरियाणा करंट अफेयर अक्टूबर 2021) से आप संतुष्ट होंगे, इससे संबंधित कोइर प्रतिक्रिया या सुझाव देना चाहता है तो हमारे कॉमेंट बॉक्स मे दे सकता है

5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments