मनु भाकर ने जीता पेरिस ओलिम्पिक मे कांस्य पदक(Manu Bhaker won Bronze medal in Paris Olympics)

मनु भाकर ने जीता पेरिस ओलिम्पिक मे कांस्य पदक(Manu Bhaker won Bronze medal in Paris Olympics)
मनु भाकर ने जीता पेरिस ओलिम्पिक मे कांस्य पदक(Manu Bhaker won Bronze medal in Paris Olympics)

प्रिय पाठकों, जैसा आपको ज्ञात है कि 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस के पेरिस मे ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हरियाणा की मनु भाकर ने ओलंपिक कांस्य मेडल (Manu Bhaker won Bronze medal in Paris Olympics)जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है तो आइए विस्तार से पढ़ते है कि किस खेल मे व कैसे यह मेडल हासिल किया है 

Manu Bhaker won Bronze medal in Paris Olympics

28 जुलाई 2024 को पेरिस ओलम्पिक मे, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता है, इस मेडल के साथ मनु भारत के लिए शूटिंग में मेडल

circle cropped 48
मनु भाकर

जीतने वाली पहली एकमात्र महिला बनी।  अब वह आजादी के बाद भारत के लिए एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली एथलीट बन गई हैं जिससे पूरे देश मे खुशी का माहौल छाया हुआ है।

22 वर्षीय मनु भाकर ने आठ महिलाओं के फाइनल में 221.7 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। रिपब्लिक ऑफ कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और उसके बाद उनकी हमवतन येजी किम ने भाकर को पछाड़कर स्वर्ण पदक राउंड में प्रवेश किया और 241.3 के अंतिम स्कोर के साथ रजत पदक जीता।

10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के लिए यह पहला पदक है, इससे पहले किसी भी भारतीय (महिला या पुरुष) ने 10 मीटर एयर पिस्टल में पदक नहीं जीत पाया था. लेकिन हरियाणा राज्य के झज्जर जिले के गोरिया गाँव मे जन्मी मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। यह पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला पदक है। 

मनु भाकर के चेहरे पर एक हल्की मुस्कान थी उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडल जितना मेरा सपना था लेकिन मुजे कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा, अगली बार गोल्ड मेडल जितकर पूरे प्रदेश व हरियाणा राज्य का नाम रोशन करूंगी। 

अब तक ओलंपिक मे मेडल जीतने वाली की सूची 

निशानेबाज
इवेंट
पदक
ओलंपिक्स
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
पुरुष डबल ट्रैप
रजत
एथेंस 2004
अभिनव बिंद्रा
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल
स्वर्ण
बीजिंग 2008
गगन नारंग
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल
कांस्य
लंदन 2012
विजय कुमार
पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
रजत
लंदन 2012
मनु भाकर
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल
कांस्य
पेरिस 2024

 

मनु भाकर ने जीता पेरिस ओलिम्पिक मे कांस्य पदक(Manu Bhaker won Bronze medal in Paris Olympics)

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments