PM Modi ने किया Hisar Airport का उद्घाटन, Hisar to Ayodhya पहली फ्लाइट शुरू

PM Modi ने किया Hisar Airport का उद्घाटन, Hisar to Ayodhya पहली फ्लाइट शुरू
PM Modi ने किया Hisar Airport का उद्घाटन, Hisar to Ayodhya पहली फ्लाइट शुरू
Content Protection by DMCA.com

प्रिय दोस्तो Help2youth माध्यम से आज आपको बताने जा रहे है कि PM Modi ने किया Hisar Airport का उद्घाटन, Hisar to Ayodhya पहली फ्लाइट शुरू करके हरियाणा राज्य को एक नया एयरपोर्ट दे दिया है, इसके बारे में आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे है तो देखते है 

PM Modi ने किया Hisar Airport का उद्घाटन

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर हिसार में “महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे” यानि हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस बजकर पंद्रह मिनट पर अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई है यह हरियाणा का पहला एयरपोर्ट होगा और इसी के साथ हरियाणा के लोगों की परिकल्पना साकार होगी और देश के इतिहास में एक और एयरपोर्ट जुड़ जाएगा।

उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी है Hisar to Ayodhya पहली फ्लाइट शुरू करके प्रधानमंत्री जी का तहदिल से धन्यवाद किया है कहा है कि हरियाणा को सबसे बड़ा तोहफा दे दिया है। जनता का सपना पूरा होने जा रहा है और अब हिसार से ही अयोध्या, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो गई है

इसे एयरपोर्ट को 7200 एकड़ जमीन पर विकसित किया गया है इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में तीन चरणों में विकसित किया जा रहा है।
यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इसके साथ होटल इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्ट, आईटी इंडस्ट्री विकसित की जाएंगी। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। बड़े पैमाने पर रोजगार विकसित होंगे। और ऐसा अनुमान है कि हरियाणा राज्य के युवा बेरोजगार लोगों को एक लाख नौकरिया प्रदान की जाएगी

सबसे खास बात यह है कि हिसार से अयोध्या जाने या आने का टाइम 14 घंटे लगता है लेकिन एयरपोर्ट बनने से यह घटकर मात्र 2 घण्टे में हो जाएगा। वहीं, टैक्सी के 10,000 के किराए के मुकाबले लोग करीब 3400 में आप अयोध्या पहुंच जाएंगे।  

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला का उद्घाटन किया  जोकि 37970 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और एक हजार, पीक ओवर यात्रियों को संभलाने के लिए बनाया गया है, इसकी लागत 410 करोड़ रुपए से अधिक होगी। इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा।

पोर्ट
सबसे बड़ी खास बात ओर है इसमे, कि इसका डिजाइन कुरुक्षेत्र में महाभारत के थीम से शंख की तरह तैयार किया गया है जोकि अपने आप में बहुत सुन्दर व अद्भुत है,

इसके बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , लगभग साढ़े बारह बजे, वह यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आठ सौ, मेगावाट थर्मल पावर प्लांट शिलान्यास करेंगे,

images 2025 04 14T110457.119
दौ सौ तेतिस एकड़ में फैली यह यूनिट, जिसकी कीमत लगभग 8470 करोड़ रुपये है. यह परियोजना हरियाणा की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगी और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करेगी

इसके साथ ही हरियाणा राज्य को आज एक नया एयरपोर्ट मिल चुका है अगर आप भी एयरपोर्ट का आनन्द लेना चाहते है तो इस एयरपोर्ट से आप कही पर भी जा सकते है 

 

PM Modi ने किया Hisar Airport का उद्घाटन, Hisar to Ayodhya पहली फ्लाइट शुरू

0 0 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments