Haryana Current Affair June 2021 Related Corona(कोरोना सम्बन्धी हरियाणा करंट अफेयर जून 2021)

Haryana Current Affair June 2021 Related Corona(कोरोना सम्बन्धी हरियाणा करंट अफेयर जून 2021)

प्रिय दोस्तो आज हम बात करेंगे Haryana Current Affair June 2021 Related Corona(कोरोना सम्बन्धी हरियाणा करंट अफेयर जून 2021) के बारेे में विस्तारपूर्वक जानकरी पिछले अध्याय में कोरोना से सम्बंधित मई महीने की करंट अफेयर के बारे में अवगत कराया था लेकिन आज हम कोरोना से सम्बन्धित जून महीने के बारे मे ध्यान से पढंगेHaryana Current Affair June 2021 Related Corona(कोरोना सम्बन्धी हरियाणा करंट अफेयर जून 2021)

Haryana Current Affair June 2021 Related Corona

ESIC मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में कोरोना की नई वैक्सीन कोर्बेवैक्स का ट्रायल शुरू किया गया

circle cropped 53
अनाज

कोविड 19 के दौरान PM गरीब कल्याण योजना के तहत नवंबर 2021 तक फ्री अनाज दिया जाएगा

हरियाणा प्रदेश के सरकारी कर्मचारी, पेंशनर व उनके आश्रितों को कैशलेस सुविधा में कोविड 19 को जोड़ा गया

15 जून से 6 साल से ऊपर के बच्चों का सीरो सर्वे किया जायेगा

कोविड 19 के 1100 करोड़ की राहत पैकेज की घोषणा

46 BPL परिवारों के खाते में 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मेगा वैक्सीनेशन डे अभियान के तहत हरियाणा राज्य में लगभग 3700 जगहों पर 627136 लोगो ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

18 साल से अधिक आयु वालो लोगो को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी

Haryana Current Affair June 2021 Related Corona

टेस्ट, ट्रैस व ट्रैक नीति से कोरोना को हराने मे मिली सफलता

टेस्टिंग लैब की संख्या 13 से बढ़कर 42 की गई है

20210531 094718

ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ऑक्सीजन की होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 25000 रुपये महीना covid 19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों को दिए जायंगे

हरिहर योजना: कोविड 19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों की देखरेख के लिए शुरू की गई है

कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए बाल सेवा योजना शुरू की गई है जिसके अंर्तगत बच्चे का पालन पोषण के लिए 178 वर्ष तक 2500 रुपए महीना व बाल संस्थान को 1500 रुपए महीना सीधा उनके बैंक खाते में डाला जाएगा और 12000 रुपए महीन अन्य खर्चो के लिए दिय जायंगे और 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें मैच्यूरिटी राशि दी जाएगी।

किड्स वायु और कोरोना: कोविड वैरियंट नामक वैक्सीन वारियर्स नामक पुस्कत का विमोचन ग्रह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया

Haryana Current Affair May 2021 Related Corona

आशा करता हु की मेरे द्वारा दी गई जानकारी  Haryana Current Affair June 2021 Related Corona(कोरोना सम्बन्धी हरियाणा करंट अफेयर जून 2021) से आप संतुष्ट होंगे पिछले महीने की करंट अफेयर देखने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments