प्रिय दोस्तों, Help2Youth के माध्यम से आज हम भारत की पहली महिला एयरपोर्ट फायर फाइटर दिशा नाइक के बारे मे बताने जा रहे है है जिसने हाल ही मे 28 नवंबर 2023 को क्रैश फायर टेंडर संचालन के क्षेत्र में सफलता हासिल करके एक नया रिकॉर्ड व इतिहास बना दिया है बल्कि पूरे देश मे महिलाओ को पुरुषो से आगे आने के लिए एक मिसाल कायम की है , कौन है दिशा नायक, कैसे वो भारत देश की महिला एयरपोर्ट फायर फाइटर बनी (India’s first Female Airport Firefighter Disha Naik) और कैसे ये मुकाम हासिल किया, तो पढते है इसके बारे में-
भारत की पहली महिला एयरपोर्ट फायर फाइटर दिशा नाइक(India’s first Female Airport Firefighter Disha Naik)
28 November, 2023 को दिशा नाइक क्रैश फायर टेंडर (CFT) संचालित करने वाली भारत की पहली प्रमाणित महिला फायर फाइटर बन गई हैं। दिशा गोवा की रहने वाली है, जो मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की एयरोड्रम रेस्क्यू एंड फायरफाइटिंग इकाई में फायर फाइटर बनी।
GMR गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड जिसने तमिलनाडु में उनके प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की , ने हवाई अड्डे के बचाव और अग्निशमन में दिशा नाइक की “ऐतिहासिक उपलब्धि” की घोषणा की।
2021 में, दिशा ने हवाईअड्डा बचाव और अग्निशमन विभाग में एक पद के लिए आवेदन किया और जुलाई, 2022 को आधिकारिक तौर पर विभाग में शामिल हो गईं, जिससे उन्हें गोवा की पहली प्रमाणित महिला फायरफाइटर के रूप में चिह्नित किया गया।
GMR गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ ने बताया कि उनके विभाग में सिर्फ 20% सीट महिलाओं के लिऐ आरक्षित है और ऐसे में दिशा ने कड़ी मेहनत करके अपने लिए ये स्थान पाया है और देश में पहली महिला फायर फाइटर बन गई है।