हरियाणा मे प्रमुख नहरे व सिंचाई परियोजना(Canal and Irrigation in Haryana)

हरियाणा मे प्रमुख नहरे व सिंचाई परियोजना(Canal and Irrigation in Haryana)
प्रमुख नहरे व सिंचाई परियोजना

प्रिय पाठकों आज हम आपके लिए लेकर आए है हरियाणा मे प्रमुख नहरे व सिंचाई परियोजना(Canal and Irrigation in Haryana), जिससे आप आने वाले HSSC के Exams की तैयारी कर सकते है अगर कोई जानकारी (Canal and Irrigation in Haryana)अधूरी रह जाती है तो है कृपया करके आप हमारे कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

हरियाणा राज्य एक कृषि प्रधान प्रदेश है जिसमे 70% लोग कृषि पर निर्भर रहते है हरियाणा मे सिंचाई करने करने क लिए लिए लगभग 337 लाख हेक्टेयर पानी की आवश्यकता होती है लेकिन वर्तमान मे हमरे पास 169 लाख हेक्टेयर ही पानी उपलब्ध है

हरियाणा मे प्रमुख नहरे(Canal and Irrigation in Haryana)

हरियाणा मे दो तरीके से ही सिंचाई की जाती है नहरों से और नलकूपों  या टयूबेल से इसके साथ ही 42% सिंचाई नहरों से की जाती है और 57 % सिंचाई नलकूपों या टयूबेलों से की जाती है तो आइए पढ़ते है हरियाणा मे प्रमुख नहरे व सिंचाई परियोजना (Canal and Irrigation in Haryana)

यहाँ आपको हरियाणा की मूरख नहरे के बारे मे बताया जाएगा और किस किस जिले मे नहरों से सिंचाई की जाती है

हरियाणा मे प्रमुख नहरे व सिंचाई परियोजना(Canal and Irrigation in Haryana)

पश्चिमी यमुना नहर

यह हरियाणा की सबसे प्रमुख नहर है और यह यमुनानगर के ताजेवाला नामक स्थान से निकलती है

इसकी लंबाई 3226 किमी है यह रोहतक करनाल सोनीपत अम्बाला सोनीपत मे सिंचाई करीत है यह राजस्थान व दिल्ली के क्षेत्रों मे भी सिंचाई करती है यह 1351 मे फिरोजशाह तुगलक ने बनवाई थी और हरियाणा सरकार द्वारा 1977 मे इसमे पानी छोड़ा गया था

दिल्ली, हाँसी, सिरसा तीन इसकी प्रमुख शाखाये है

भाखड़ा नहर

इस नहर सतलुज नदी पर स्थित है जहां पर भाखड़ा – नांगल बांध है जो हिमाचल प्रदेश के नांगल नामक स्थान से निकलती है हरियाणा के जिले फतेहाबाद के टोहाना शहर मे प्रवेश करती है इसकी दो प्रमुख शाखा है:

भाखड़ा
भाखड़ा

नरवाना: जो जींद और नरवाना के क्षेत्रों मे सिंचाई करती है

बरवाला: यह फतेहाबाद, रतिया, हिसार  और सिरसा के क्षेत्रों मे सिंचाई करती है

इसकी कुल लंबाई 164 किमी है और 1946 मे इसका निर्माण कराया गए और 1954 मे इसमे पानी छोड़ा गया इस भाखड़ा नहर व नांगल बांध बनाने का श्रेय सर छोटू राम को दिया जाता है

जवाहर लाल नहर

इस नहरे की शुरुआत 1976 मे की गई थी और यह भाखड़ा नहर से ही निकली गई नहर है इस नहर से महेंद्रगढ़ भिवानी जिले मे सिंचाई की जाती है

गुरुग्राम नहर

यह दिल्ली के ओखला बैराज नामक स्थान से यमुना नदी पर बांध बनाकर निकाली गई नहर है और यह गुरुग्राम, दिल्ली व फरीदाबाद जिलों मे सिंचाई करती है

हरियाणा की सिंचाई परियोजना(Canal and Irrigation in Haryana)

जुई परियोजना

यह एक उत्थान सिंचाई परियोजना है जो भिवानी जिले मे की जाती है जहां पर ऊंचे ऊंचे क्षेत्र है वहाँ पर इस नहर का प्रयोग किया जाता है इसकी कुल लंबाई 169 किमी है और 1969 मे शी शुरू किया गए था इस नहर से लगभग 32 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है

लोहारु परियोजना

इसे इंदिरा गांधी उठान परियोजना के नाम से भी जाना जाता है पहले यह भिवानी जिले मे सिंचाई करती थी लेकिन जबसे चरखी दादरी जिला बना तब से यह चरखी दादारी जिले मे भी सिंचाई की जाती है इसकी कुल लंबाई 225 किमी है

भिवानी परियोजना

यह भाखड़ा नहर से ही निकाली गई है इसे बी एन चक्रवती नहर भी कहते है और यह भिवानी जिले मे सिंचाई करती है इसकी कुल लमंबाई 200 किमी है

हथिनिकुंड
हथिनिकुंड

हथिनिकुंड बैराज परियोजना

यह यमुनानगर जिले मे स्थित है इसका निर्माण 100 साल से भी पुराना है इससे बनाने मे लभभग 200 करोड़ रुपए खर्च हुए है तब जाकर हथिनिकुंड बैराज बना है और इसका प्रयोग ताजेवाला हँडवर्क्स के स्थान पर किया जाता है

नांगल परियोजना

इस परियोजना से अम्बाला जिले के गांवों मे सिंचाई उपलब्ध कारवाई गई थी क्योंकि वहाँ के लोग इसी नहर के सहारे कृषि करते है

JLN उठान परियोजना

इसे जवाहर लाल नहरी सिंचाई परियोजना कहा जाता है और महेंद्रगढ़ जिले मे सिंचाई करती है वहाँ की गांवों मे सूखा पड़ने पर इस नहर का प्रयोग करते है ताकि खरीफ की फसल को बचाया जा सके

सतलुज यमुना लिंक परियोजना

इसे SYL के नाम से भी जाना जाता है जो हरियाणा और पंजाब की सयुक्त परियोजना है इसकी कुल लंबाई 212 किमी है जिसमे 121 किमी पंजाब व 91 किमी हिस्सा हरियाणा के पास है इसके पानी के बँवरे की लिए 24 मार्च 1976 को अधिसूचना जारी कर थी  इस लिंक पर सबसे पहले मुद्दा मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता ने उठाया था जो आज भी दोनों राज्यों मे चल रहा है

अन्य हरियाणा मे प्रमुख नहरे व सिंचाई परियोजना(Canal and Irrigation in Haryana)

हरियाणा मे पवन चक्की के विकास के लिए सहयोग देश: जर्मनी और पोलैंड

भाखड़ा बांध के वास्तुकार के रूप मे सर छोटूराम को जाना जाता है

नेहरू उत्थान परीयोजना

झज्जर उत्थान परीयोजना201805011404095173 hathni kund barrage has half water delhi thirsty SECVPF

सांगा नरवाना परीयोजना

सिवानी लिफ्ट परीयोजना

वर्तमान मे 42% सिंचाई नहरों से की जाती है और 57 % सिंचाई नलकूपों या टयूबेलों से की जाती है

पहले 48% सिंचाई नहरों से की जाती है और 51% सिंचाई नलकूपों या टयूबेलों से की जाती है

सिंचाई विभाग का मुख्यालय: पंचकूला

उत्तर पूर्वी भाग मे सिंचाई की जाती है: वर्षा द्वारा

आशा करता हु की मेरे द्वारा दो गई जानकारी हरियाणा मे प्रमुख नहरे व सिंचाई परियोजना(Canal and Irrigation in Haryana) से आप संतुष्ट होंगे और अधिक जानकारी लेने के लिए जुड़िये हमारे साथ

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments