हरियाणा के खेल स्टेडियम व एकेडमी ( Famous Stadium and Academy of Haryana)

हरियाणा के खेल स्टेडियम व एकेडमी ( Famous Stadium and Academy of Haryana)
हरियाणा के खेल स्टेडियम व एकेडमी

प्रिय दोस्तो आज हम आपके लिये लेकर आये है हरियाणा के खेल स्टेडियम(Famous Stadium and Academy of Haryana), ताकि आपको जिलानुसार पता लग सके कि हरियाणा में किस जिले में कितने खेल स्टेडियम है और कितनी खेल अकेडमी है, खेलों से सम्बंधित हरियाणा के सभी एग्जाम में 2 से 3 प्रश्न पूछे जाते है तो आइए दोस्तो पढ़ते है हरियाणा के खेल स्टेडियम व खेल एकेडमी( Famous Stadium and Academy of Haryana) के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी

हरियाणा के खेल स्टेडियम व एकेडमी ( Famous Stadium and Academy of Haryana)

जैसा कि आपको पता है हरियाणा राज्य का राजकीय खेल कुश्ती है जो की पूरे भारत देश मे प्रसिद्व है ज्यादातर कुश्ती में ही हरियाण के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में कुश्ती में भारत की और से गोल्ड मैडल लाते है जो कि हरियाणा के खिलाडी होते है हरियाणा राज्य में नई खेल नीति 12 जनवरी 2015 को लागू की गई थी। तो आज हम पढ़ेंगे हरियाणा के खेल स्टेडियम व खेल एकेडमी (Famous Stadium and Academy of Haryana) के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकरी

पंचकूला के Famous Stadium and Academy of Haryana

ताऊ देवी लाल स्टेडियम

circle cropped 33
ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला

यह पंचकूला के सेक्टर 3 में स्थित है यहां पर इंडियन क्रिकेट टीम के T-20 लीग मैच हो चुके है इस खेल स्टेडियम में बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, वॉलीबाल आदि के ग्राउंड है और इसी स्टेडियम पर इंडिया यूथ खेलों 2021 का आयोजन भी किया जाना  है और 2007 मे इसे शुरू कर दिया गया था यहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर T-20 के लीग मैच होते है

इसमें बैडमिंटन की एकडेमी भी है

इसमे और लॉन टेनिस की एकडेमी भी है

अम्बाला के Famous Stadium and Academy of Haryana

वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम

यह अंबाला कैंट में स्थित है अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है और यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खेल स्टेडियम फीफा से अप्रूव्ड होगा। और इस खेल स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ बनाने के कार्य को इटली स्थित स्टेडियम की तर्ज पर बनाया जा रहा है।

खरगा गोल्फ क्लब

यह अम्बाला जिले में स्थित है और यह देश एक सबसे पुराना गोल्फ क्लब है इसकी स्थापना 1891 में कई गई थी

यमुनानगर के Famous Stadium and Academy of Haryana

बिल्ट फुटबॉल स्टेडियम

यह यमुनानगर जिले में स्थित है यह भी बहुत बड़ा फुटबॉल का स्टेडियम है

तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

कुरुक्षेत्र के Famous Stadium and Academy of Haryana

वेलोड्रम स्टेडियम

यह स्टेडियम कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी मे बनाया जा रहा है इससे प्रदेश मे साइकलिंग के खिलाड़ियों को ट्रैनिंग मिलेगी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साइकलिंग के खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा

द्रोणाचार्य स्टेडियम

इस स्टेडियम मे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिंथेटिक एथलीट ट्रैक तैयार किया जा रहा है

हॉकी स्टेडियम

 यह कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद नामक स्थान पर स्थित है इसका नाम मारकण्डेश्वर स्टेडियम भी है इसके साथ ही इस मे डे बोर्डिंग हॉकी एकेडमी भी शुरू की जा रही है 

करनाल के Famous Stadium and Academy of Haryana

कर्ण स्टेडियम

यह करनाल मे स्थित है यहाँ पर स्टेट लेवल की प्रतियोगिता करवाई जाती है

कैथल के Famous Stadium and Academy of Haryana

इंडोर स्टेडियम

यह कैथल जिले के सेक्टर 21 मे स्थित है इसे सर छोटू राम इंडोर स्टेडियम भी कहा जाता है इससे पहले RKSD स्कूल मे भी इंडोर स्टेडियम है जहां खिलाड़ी सुबह शाम अभ्यास करते है इसमे बॉक्सिंग, कुश्ती व जूडो आदि के इंडोर ग्राउन्ड बने हुए है

पानीपत के Famous Stadium and Academy of Haryana

शिवाजी स्टेडियम

इस स्टेडियम मे भी स्टेट लेवल की जूनियर लेवल की प्रतियोगिता करवाई जाती है

सिवाह स्टेडियम

इस स्टेडियम का अभी निर्माण कार्य चल रहा है और 2019 मे इस स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो गया था जो अगस्त व सितंबर मे पूरा हो जाएगा यह पानीपत जिले के सिवाह गाँव मे स्थित है यह स्टेडियम 27 करोड़ 53 लाख रुपये से बनकर तैयार होगा इसे  दो भाग में बनाया जा रहा है जिसमें पहला भाग आउटडोर गेम्स ट्रैक का है, वहीं दूसरा भाग मल्टीपर्पज हॉल, स्वीमिंग पूल व इंडोर गेम्स का है इसमे सारे ग्राउन्ड अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होंगे

सोनीपत के खेल स्टेडियम

मोती लाल नेहरू स्टेडियम

यह सोनीपत जिले के राई मे स्थित है इसकी स्थापना 1973 मे की गई थी और इसके साथ ही मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल है जो देश का पहला स्पोर्ट्स स्कूल है और जहां पर बच्चों को सभी तरह की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सारी सुविधाये मिलेगी अभी हाल ही मे हरियाणा राज्य के खेल मंत्री ने इसे यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा भी की है 

सुभाष स्टेडियम

इस स्टेडियम मे अभी शूटिंग व आर्चरी के लिए व्ययस्था की गई थी इसमे हॉकी व कुश्ती अकेडमी भी है

सिरसा के खेल स्टेडियम

शाह सतनाम स्टेडियम

यह सिरसा जिले के नेजिया खेड़ा गांव में स्थित है इसका उद्घाटन 29 अगस्त 2004 को हुआ था इस स्टेडियम लगभग 35000 दर्शक बैठ सकते है और यह हरियाणा का सबसे बड़ा खेल स्टेडियम है और यह 42 दिन में तैयार किया गया था

भगत सिंह स्टेडियम

हिसार के Famous Stadium and Academy of Haryana

महावीर स्टेडियम

circle cropped 35
महावीर स्टेडियम हिसार

पहले इसका नाम नेहरू स्टेडियम था और इसकी स्थापना 1972 में कई गई थी  बाद मे 1987 मे इसन नाम महावीर स्टेडियम रखा गया और हरियाणा का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है इसमें 25000 दर्शक बैठ सकते है इस स्टेडियम मे हर प्रकार के ईवेंट कराए जाते है और इसके साथ ही इसमे महावीर सिंह के नाम से जूडो, बॉक्सिंग, कुश्ती की एकडेमी है

भिवानी के खेल स्टेडियम

भीम स्टेडियम

यह हरियाणा के खेल स्टेडियम मे से मुख्य स्टेडियम है क्योंकि इसके अंदर बॉक्सिंग क्लब व एकडेमी है जहां से सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय पहलवान हरियाणा प्रदेश को दिए है

रेवाड़ी के खेल स्टेडियम

राव तुला राम स्टेडियम

रोहतक के Famous Stadium and Academy of Haryana

राजीव गाँधी स्टेडियम

इसकी स्थापना 2012 मे की गई थी इसके साथ ही इसमे राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी है और बास्केटबाल का ग्राउन्ड भी है

बंसी लाल स्टेडियम

Sachin Tendulkar at MRF Promotion Event
Sachin Tendulkar

यह रोहतक की लाहली नामक स्थान पर स्थित है इसकी स्थापना 2006 मे की गई थी इसमे 8000 दर्शक बैठ सकते है और इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने यहाँ 2013 मे रणजी ट्रॉफी मैच खेला था

बास्केटबाल एकडेमी: किलोई

राष्टीय बॉक्सिंग एकेडमी: रोहतक

फरीदाबाद Famous Stadium and Academy of Haryana

नाहर सिंह स्टेडियम

इसकी स्थापना 1981 मे की गई थी और 14 सितंबर 1986 को हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल ने स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए तुरंत मंजूरी दी  इस स्टेडियम मे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वनडे मैच हुए जिसका विवरण नीचे दिया गए है

 

  • First ODI Man:  India vs West Indies (19 Jan 1988)

    circle cropped 34
    नाहर सिंह स्टेडियम

  • First ODI Woman:  India vs West Indies (13 Dec 1997)
  • Last ODI Man:  India vs England (31 March 2006)
  • First ODI Woman:  India vs West Indies (27 Nov 2005)

शूटिंग एकडेमी

गोल्फ क्लब

हरियाणा राज्य खेल परिसर

यहाँ पर भारत सरकार की सहायता से इस खेल परिसर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाया जाएगा जिसका निर्माण कार्य चल रहा है

गुरुग्राम के Famous Stadium and Academy of Haryana

ताऊ देवी लाल स्टेडियम

ताऊ देवी स्टेडियम
ताऊ देवी लाल स्टेडियम गुरुग्राम

यह गुरुग्राम जिले सोहना रोड सेक्टर 38 में स्थित है इसकी स्थापना 2000 में कई गई थी यहां पर 2004 में महिला वनडे इंडिया व वेस्टइंडीज के मैच हुआ था जिसमे इंडिया ने जीत हासिल की।

नेहरू स्टेडियम

यह स्टेडियम हरियाणा क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड है इस स्टेडियम का नाम तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम पर रखा गया था इसकी स्थापना 1987 में की गई थी यहां पर भी 1997 में आयरलैंड व पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल महिला वनडे मैच खेला जा चुका है इसमें 25000 दर्शक बैठ सकते है

DLF गोल्फ क्लब

यह सेक्टर 42 गुरुग्राम में स्थित है इसकी स्थापना 1999 में DLF कंपनी द्वारा की गई थी यहां राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट हो चुके है

क्रिकेट एकेडमी व ग्राउंड

इसमें 7000 दर्शक बैठ सकते है

फुटबाल एकडेमी व ग्राउंड

इसमें 12000 दर्शक बैठ सकते है

राष्टीय टेनिस एकेडमी

जींद के खेल स्टेडियम

अर्जुन स्टेडियम

कबड्डी एकेडमी

एकलव्य स्टेडियम

झज्जर के खेल स्टेडियम

क्रिकेट एकडेमी

जहां से वीरेंद्र सहवाग ने अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस की शुरुआत थी और ऐसा माना जाता है की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एकेडमी है

जहां आरा बाग स्टेडियम

Others Famous Stadium and Academy of Haryana

  • राम दास स्टेडियम: महेंद्रगढ़
  • सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम: नारनौल
  • तयाग राज स्टेडियम: चरखी दादरी
  • चंद्र शेखर आजाद स्टेडियम: शाहपुर कलाँ फरीदाबाद
  • नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम: पलवल
  • हरियाणा के खेल मंत्री: संदीप सिंह
  • हरियाणा का सबसे बड़ा खेल स्टेडियम: शाह सत्नाम खेल स्टेडियम, सिरसा
  • हरियाणा का दूसरा सबसे बड़ा खेल स्टेडियम: महावीर स्टेडियम, हिसार
  • अंतर्राष्ट्रीय फूटबाल खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है: अम्बाला मे

हरियाणा के पंचकूला मे पहली बार खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021 मे कराए जा रहा है जिसमे 80 से 90 प्रतिशत खेल पंचकूला व अम्बाला मे होंगे

ओलिम्पिक मव क्वालिफ़ाई करने वाले खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए 5 लाख दिए जाएंगे

हरियाणा मे खेलों से प्राप्त इनाम राशि

ओलम्पिक

स्वर्ण पदकरजत पदककांस्य पदक
6 करोड़4 करोड़2.5 करोड

एशियन

स्वर्ण पदकरजत पदककांस्य पदक
3 करोड़1.5 करोड़75 लाख

कॉमनवेल्थ

स्वर्ण पदकरजत पदककांस्य पदक
1.5  करोड़75 लाख50  लाख

सैफ खेल

स्वर्ण पदकरजत पदककांस्य पदक
5 लाख3 लाख2  लाख

राष्ट्रीय  खेल

स्वर्ण पदकरजत पदककांस्य पदक
5 लाख3 लाख2  लाख

 

आशा करता हु की मेरे द्वारा दी गई जानकारी हरियाणा के खेल स्टेडियम व एकेडमी ( Famous Stadium and Academy of Haryana) से आप संतुष्ट होंगे और अधिक जानकारी लेने के लिए देखे HARYANA GK और जुड़िये हमारे साथ टेलीग्राम ग्रुप मे

4.7 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments