इटली ने ​​​​​​​47 साल बाद डेविस कप जीता(Italy won Davis Cup after 47 years)

इटली ने ​​​​​​​47 साल बाद डेविस कप जीता(Italy won Davis Cup after 47 years)

इटली ने ​​​​​​​47 साल बाद डेविस कप जीता(Italy won Davis Cup after 47 years)

प्रिय दोस्तों, Help2Youth के माध्यम से आज हम आपके साथ इटली ने ​​​​​​​47 साल बाद डेविस कप जीता(Italy won Davis Cup after 47 years)  इस बार इटली ने 1976 के बाद 2023 में  ऑस्ट्रेलिया को हरा कर डेविस कप अपने नाम किया। डेविस कप दुनिया की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में से एक है।इसे “टेनिस का विश्व कप” भी कहा जाता है ।चलो इसके बारे में हम विस्तारपूर्वक पढ़ते है और इसकी क्या विशेषता है।

इटली ने ​​​​​​​47 साल बाद डेविस कप जीता (Italy won Davis Cup after 47 years)

इटली ने ​​​​​​​47 साल बाद डेविस कप जीता(Italy won Davis Cup after 47 years)
डेविस कप 2023

डेविस कप जिसे टेनिस का विश्व कप” भी कहा जाता है कि स्थापना सन् 1900 में की गई थी । इस कप की स्थापना को 123 वर्ष  बीत चुके है। लेकिन, 2023 में आयोजित डेविस कप का यह 111वां संस्करण था ।

इस बार डेविस कप का आयोजन स्पेन के मलागा में हुआ था। और इस बार डेविस कप 12 से 17 सितंबर और 21 से 26 नवंबर 2023 तक खेला गया है और इस बार इटली ने रविवार को इस  टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 47साल बाद ये कप अपने नाम किया। ।

शनिवार को सर्बिया के खिलाफ सेमीफाइनल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी सिनर ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवोक जोकोविच को एकल और युगल दोनों मुकाबलों में हराया था। बाइस साल के सिनर ने इस हफ्ते अपने पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज की। मलागा को अगले साल एक बार फिर डेविस कप फाइनल्स के अंतिम आठ चरण की मेजबानी का मौका मिलेगा। 

 

इटली ने ​​​​​​​47 साल बाद डेविस कप जीता(Italy won Davis Cup after 47 years)
MALAGA, SPAIN : Jannik Sinner of Italy

सिनर ने एलेक्स डि मिनोर को फाइनल के दूसरे एकल मुकाबले में 6-3, 6-0 से हराकर इटली की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।मातियो अर्नाल्डी ने पहले सिंगल मैच में एलेक्सेई पोपिरिन को 7-5, 2-6, 6-4 से हराकर इटली को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।और ये इटली का 1976 के बाद यह पहला डेविस कप खिताब है।

22 साल के सिनर ने सत्र में 20 मैच जीते-

सिनर ने इस सत्र में 22 में से 20 मैच जीते हैं जिसमें बीजिंग और वियना में जीते एटीपी 500 खिताब हैं। इसके अलावा निटो एटीपी फाइनल्स में जोकोविच के हाथों हार के बाद मिली उपविजेता ट्रॉफी है। बाइस साल के सिनर का इस सत्र में 64-15 का जीत-हार का रिकॉर्ड है। साल के अंत में उनकी एटीपी रैंकिंग (चौथा पायदान) भी शीर्ष पांच में है।

भारत 3 बार रनर-अप रहा-

इससे पहले 1966 में हुए डेविस कप के दौरान भारत उपविजेता रहा था। 1974 में भी भारत उपविजेता रहा । इसके अलावा भारत 1987 में भी फाइनल तक पहुंचा था। तब हमें स्वीडन के खिलाफ हार मिली थी।

इटली ने ​​​​​​​47 साल बाद डेविस कप जीता(Italy won Davis Cup after 47 years)

 

 

5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments